Close

संजय खान मुस्लिम, जरीन पारसी… फिर क्यों हुआ जायद खान की मां का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार? (Why Zarine Khan’s funeral was held as per Hindu rituals, Son Zayed Khan fulfilled her last wish to have ‘dah-sanskar’)

संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी और जायद खान (Zayed Khan) की मां जरीन खान (Zarin Khan passes away) का कल यानी 7 नवंबर को निधन हो गया. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. वो 81 साल की थीं. उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. ज़रीन खान के अंतिम बार दर्शन करने कल इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे. सोशल मीडिया पर जरीन खान के अंतिम संस्कार के दौरान की कई वीडियोज़ सामने आ रही है. इस दौरान जिस बात पर लोगों का ध्यान गया, वो था जरीन का हिंदू रीति रिवाज़ से अंतिम संस्कार (Zarine Khan's funeral as per Hindu rituals) किए जाने का तरीका. लोग इसकी वजह जानना चाहते हैं.

जरीन खान के अंतिम संस्कार (Zayed Khan performs Mom's' dah-sanskar) के जो वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, उसमें आप देख सकते हैं कि उनके बेटे जायद खान हाथ में मटका लिए और गले में जनेऊ पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने माथे पर चंदन लगा रखा था. जरीन खान की अर्थी के साथ पंडित जी और बाकी लोग राम नाम सत्य है कहते नज़र आ रहे हैं और ज़रीन का अंतिम संस्कार हिन्दू श्मशान भूमि पर किया गया. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि उनका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार क्यों किया गया.

संजय खान मुस्लिम धर्म का पालन करते हैं, जबकि जरीन खान पारसी थीं. उनका सरनेम पहले कत्रक हुआ करता था. शादी के बाद उन्होने अपना नाम बदल लिया था लेकिन धर्म नहीं बदला था. ये जरीन खान की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हो. दरअसल पारसी परंपरा के हिसाब से अंत्येष्टि में दोखमेनाशिनी करते हैं, जिसमें व्यक्ति के शरीर को टावर ऑफ साइलेंस पर रखा जाता हैं और गिद्ध उसे खाते हैं. लेकिन ये प्रथा अब लगभग बंद हो चुकी है, ज्यादातर पारसी परिवारों में अब या तो अंतिम संस्कार किया जाता है या फिर दफनाया जाता है. पर ज़रीन खान चाहती थीं कि उनकी अंत्येष्टि हिन्दू रिवाज़ों के अनुसार की जाए. इस वजह से एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया गया है. 

वायरल हो रहे वीडियो में जायद खान काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. फिल्मी दुनिया से कई सितारे जरीन खान को विदाई देने के लिए पहुंचे हैं.

Share this article