ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक फोटो अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो है. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हैं जिसमें अभिषेक टोपी पहनकर नज़र आ रहे हैं. यह फोटो शायद तक का होगा जब अभिषेक 1-2 साल के रहे होंगे. वहीं एक दूसरा फोटो उन्होंने शेयर किया है जिसमें वह ख़ुद अभिषेक के साथ नज़र आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे बेबी.
https://www.instagram.com/p/BteKmL2HhFW/
जबकि श्वेता बच्चन ने अपनी और अभिषेक के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें शब्दों और कारण से परे प्यार करती हूं.
https://www.instagram.com/p/BteIdY2HUQv/
ये भी पढ़ेंः ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ पर आयुष्माना खुराना ने शेयर की अपनी पत्नी की यह तस्वीर (Ayushman Shares Tahira’s Photo, Writes, “Your Scars Are Beautiful)
Link Copied
