HBD Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई (Wifey Aishwarya Wished Her Husband Abhishek Bachchan)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का जन्मदिन (Birthday) है. अभिषेक 43 साल के हो गए हैं. अभिषेक बच्चन का जन्मदिन वैसे तो हर बार बेहद खास तरीक़े से मनाया जाता है लेकिन इस बार उनके जन्मदिन को बहुत ख़ास बनाया है ऐश्वर्या राय ने. ऐश्वर्या ने बीते साल पहली बार इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. अब इंस्टा पर ही उन्होंने अभिषेक को स्पेशल संदेश लिखा है.
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक फोटो अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो है. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हैं जिसमें अभिषेक टोपी पहनकर नज़र आ रहे हैं. यह फोटो शायद तक का होगा जब अभिषेक 1-2 साल के रहे होंगे. वहीं एक दूसरा फोटो उन्होंने शेयर किया है जिसमें वह ख़ुद अभिषेक के साथ नज़र आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे बेबी.
https://www.instagram.com/p/BteKmL2HhFW/
जबकि श्वेता बच्चन ने अपनी और अभिषेक के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें शब्दों और कारण से परे प्यार करती हूं.
https://www.instagram.com/p/BteIdY2HUQv/
ये भी पढ़ेंः ‘वर्ल्ड कैंसर डे’ पर आयुष्माना खुराना ने शेयर की अपनी पत्नी की यह तस्वीर (Ayushman Shares Tahira’s Photo, Writes, “Your Scars Are Beautiful)