Close

विंटर फैशन ट्रेंड्स 2021: सर्दियों में पहनें ये स्टाइलिश विंटर आउटफिट्स (Winter Fashion Trends 2021: Best Winter Outfits You Need To Own)

सर्द सुहाना मौसम दस्तक दे चुका है. सर्द हवाओं से बचने के लिए अब फैशन का अंदाज़ भी बदलना होगा. विंटर में स्टाइलिश नज़र आना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप अपने वॉर्डरोब में बस ये विंटर स्पेशल आउटफिट्स रख लीजिए और फिर हर दिन नज़र आइए सुपर स्टाइलिश.

Winter Fashion Trends 2021

विंटर में पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स

  • विंटर में सुपर स्टाइलिश नज़र आने और ठंड से बचने का सबसे आसान तरीक़ा है स्वेटर ड्रेस पहनना. ये आपको पूरी तरह कवर करके ठंड से बचाएगी और आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी.
  • विंटर में वुलन स्कार्फ पहनना भी स्मार्ट चॉइस है. स्कार्फ स्टाइलिश एक्सेसरीज़ का काम करता है और आपको ठंड से भी बचाता है. विंटर में वुलन स्कार्फ को अपना स्टाइल स्टेटमेंट ज़रूर बनाएं. आप चाहे वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हों या इंडियन, वुलन स्कार्फ के साथ आपका आउटफिट और ज़्यादा स्टाइलिश नज़र आएगा. वुलन स्कार्फ को आप साड़ी, सलवार-कमीज़, ड्रेस, जीन्स-टीशर्ट आदि आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं.
  • स्कार्फ की तरह ही शॉल भी विंटर की ख़ास ज़रूरत है इसलिए ठंड से बचने और स्टाइलिश नज़र आने के लिए वॉर्म, कोज़ी शॉल को अपने विंटर कलेक्शन में ज़रूर शामिल करें. शॉल को आप साड़ी, सलवार-कमीज़, गाउन, जीन्स-टीशर्ट आदि के साथ पहन सकती हैं.
  • घर से निकलते समय, ख़ासकर आप यदि बाइक चलाती हैं, तो लेदर ग्लव्ज़ पहनना न भूलें. सर्दियों में हाथ-पैर पर सबसे पहले ठंड लगती है इसलिए इनकी हिफ़ाजत करना बहुत ज़रूरी है.
  • सर्दी से बचने के लिए कार्डिगन सबसे सुरक्षित और पॉप्युलर ऑप्शन हैं. कार्डिगन की ख़ासियत है कि आप इन्हें ट्रेडिशन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफ़िट्स के साथ पहन सकती हैं.
  • लेदर जैकेट या कार्डिगन के साथ ब्लैक या डार्क ब्लू कलर की अच्छी फ़िटिंग वाली जीन्स पहनें, ये आपको स्लिमर लुक देगी. विंटर में आप स्किनी जीन्स के साथ टी-शर्ट, शर्ट, ट्यूनिक, कोट आदि पहन सकती हैं.
  • आजकल ब्राइट कलर के लैदर जैकेट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं, आप इन्हें भी ट्राई कर सकती हैं.
  • विंटर में जैकेट, ब्लेज़र, ओवर कोट आदि के साथ बूट्स बहुत स्मार्ट लगते हैं और ठंड से भी बचाते हैं, इसलिए अपने विंटर कलेक्शन में बूट्स को जरूर शामिल करें.
  • विंटर में वुलन लैंगिंग पहनना स्मार्ट ऑप्शन है. इसे आप टी-शर्ट, शर्ट, ट्यूनिक, कोट, शॉर्ट कुर्ती आदि के साथ पहनें.
  • सर्दियों में आप थर्मल इनर लाइनर के बिना नहीं रह सकती. बॉडी फिट होने के कारण आप इन्हें पहनकर आप मोटी भी नहीं नज़र आएंगी और ठंड से भी बच जाएंगी. विंटर में थर्मल इनर लाइनर ख़ासकर बच्चों को ज़रूर पहनाएं.
  • विंटर में ब्लेज़र पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. ब्लेज़र को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. शर्ट, टी-शर्ट, ट्यूनिक, साड़ी, लहंगा, स्कर्ट आदि के साथ ब्लेज़र का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है.
  • विंटर में ओवर कोट पहनना न भूलें. फॉर्मल लुक के लिए ब्लैक, ब्राउन, ग्रे, ऑफ व्हाइट आदि कलर्स के ओवर कोट पहने जा सकते हैं. कैजुअल लुक के लिए पिंक, पर्पल, यलो, रेड जैसे ब्राइट कलर्स के ओवर कोट चुनें.

यह भी पढ़ें: सारा अली खान की तरह व्‍हाइट आउटफिट्स में दिखना है स्टाइलिश तो आजमाएं ये 10 फैशन टिप्‍स (Look Stylish Like Sara Ali Khan In White Outfits)

Winter Fashion Trends 2021

विंटर स्पेशल स्टाइलिश टिप्स

  • विंटर में मैक्सी ड्रेस पहनना स्मार्ट चॉइस है. मैक्सी ड्रेस पहनें के साथ ट्रेंडी बूट्स पहनें. ऑफिस लुक के लिए आप इसके ऊपर ब्लेज़र पहन सकती हैं. मैक्सी ड्रेस व कॉर्डिगन का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगेगा.
  • यंगस्टर्स के लिए क्रॉप कार्डिगन बेस्ट ऑप्शन है. नी लेंथ ड्रेस, जीन्स, स्कर्ट आदि के साथ क्रॉप कार्डिगन बहुत स्टाइलिश नज़र आता है.
  • विंटर में पोलो नेक टी-शर्ट-कोट और स्कार्फ पहनकर नज़र आइए सुपर स्टाइलिश.
  • विंटर में कैज़ुअल लुक के लिए डेनिम जैकेट पहनें, इसे आप टी-शर्ट या टर्टल नेक टॉप के साथ पहन सकती हैं. इस आउटफिट के साथ स्नीकर्स या बूट्स पहन सकती हैं.
  • विंटर में स्वेटर ड्रेस पहनना बेस्ट ऑप्शन है. स्वेटर ड्रेस के साथ बेल्ट और बूट्स का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है.
Winter Fashion Trends 2021

विंटर में ऐसे पहनें पार्टी ड्रेस

  • विंटर में इवनिंग पार्टी के लिए डार्क कलर के प्लेन आउटफ़िट्स को प्राथमिकता दें, ये स्टाइलिश दिखते हैं और स्लिम लुक देते हैं. विंटर में आप नेवी ब्लू, ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस पहन सकती हैं.
  • यंगस्टर्स सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए रेड, ब्लैक, पर्पल, फुशिया पिंक, गोल्डन, सिल्वर जैसे ब्राइट कलर का गाउन पहन सकते हैं.
  • विंटर में किसी पार्टी-फंक्शन में यदि साड़ी पहन रही हैं, तो सिल्क, ऑर्गेंज़ा आदि फैब्रिक को प्राथमिकता दें. साड़ी के साथ ट्रेंडी शॉल, कार्डिगन, कोट, लॉन्ग जैकेट आदि पहनकर पाएं न्यू लुक. साड़ी के साथ टर्टलनेक वाली फुल स्लीव टीशर्ट या नेहरू नेक वाला ब्लाउज़ पहनकर ग्लैमरस नज़र आएं.
  • विंटर पार्टी-फंक्शन के लिए आप वेल्वेट लहंगा या साड़ी सिलेक्ट कर सकती हैं, ये आपको ठंड से भी बचाएंगे और रॉयल लुक भी देंगे.
  • विंटर में यदि आपको वेडिंग फंक्शन में जाना है, तो साड़ी, लहंगा, गाउन, अनारकली आदि ट्रेडिशिनल आउटफिट्स के साथ लॉन्ग एम्बेलिश्ड जैकेट पहनें. इसे पहनकर आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगी और ठंड से भी बच जाएंगी.
  • विंटर सीज़न में इवनिंग पार्टी अटेंड करने के लिए कश्मीरी वर्क वाली रिच वेल्वेट की शॉल बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप सलवार-कमीज़, साड़ी और वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें विंटर वेयर (7 Bollywood Actresses Show You How To Layer Up For Winter)

Winter Fashion Trends 2021

Share this article