छोटे परदे की ख़ूबसूरत दुल्हन दिव्यंका त्रिपाठी ने फाइनली हनीमून के लिए समय निकाल ही लिया. ख़बर है कि जुलाई में शादी करने वाले दिव्यंका और एक्टर विवेक दहिया अपने बिज़ी शेड्यूल के चलते शादी के तुरंत बाद ही काम में लग गए, लेकिन चार महीने के लंबे इंतज़ार के बाद इस क्यूट कपल ने अपने हनीमून के लिए व़क्त निकाल लिया है.

कहा जा रहा है कि दोनों यूरोप की हसीन वादियों में फुर्सत के पल बिताएंगे. हालांकि अभी तक दिव्यांका की तरफ़ से इस मामले में कुछ कहा नहीं गया है. दिव्यंका अपने शो ये है मोहब्बतें से कुछ समय का ब्रेक लेने जा रही हैं, वहीं विवेक ने कवच-काली शक्तियों के शो की शूटिंग ख़त्म कर ली है.
चलिए, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इस क्यूट कपल के हनीमून में अब और देरी न हो.