
25 दिसंबर से पहले ही स्टाइल आइकॉन मलाइका अरोरा खान ने अपना घर पर रखी क्रिसमस पार्टी. पार्टी हो मलाइका की तो उनके बेस्ट फ्रेंड्स का आना तो बनता ही है. करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अमृता अरोरा खान, करण जौहर, सीमा खान जैसे सेलेब्स पहुंचे पार्टी पर.

करीना कपूर खान व्हाइट कलर की आउटफिट में लग रही थीं स्टनिंग.

करिश्मा कपूर ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट ड्रेस में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
यह भी पढ़ें: Fresh! इंडिया के पास है ‘पैडमैन’! अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

मलाइका अरोरा खान का वेलवेट ड्रेस उनकी ख़ूबसूरती को और बढ़ा रहा था. कैमरे के सामने मलाइका ने दिया पोज़.

अमृता, करीना, करिश्मा और करण हैं बेस्ट फ्रेंड्स.

करण और मलाइका की क्यूट सेल्फी.

[amazon_link asins='B01MXR69QX,B077MTN4H3,B0776HRFWZ,B018P1Q158' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='942232c5-e172-11e7-8580-9f105faf1888']