Wow! कॉफी विद करण में परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर (Wow! Parineeti Chopra And Aditya Roy Kapoor In Koffee With Karan Show)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करण जौहर के पॉप्युलर शो कॉफी विद करण की कॉफी कौन नहीं चखना चाहेगा. इस बार इस ख़ास शो की कॉफी पर इन्वाइटेड थे परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर.
जी हां, पॉप्युलर शो कॉफी विद करण में इस बार क्यूट परिणीति चोपड़ा और हैंडसम आदित्य रॉय कपूर मेहमान बनकर आए. दोनों ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि कब वो अपने करियर में डिप्रेस्ड हो गए थे.
दोनों ने अपने अफेयर की अफवाहों की बातों को भी ख़ुब चटखारे लेकर बताया. परिणीति ने बताया कि उन्होंने स्लिम-ट्रिम होने के लिए कितनी मेहनत की और आदित्य ने भी अपनी फिटनेस के राज़ बताए.
कॉफ़ी विद करण शो में रैपिड फायर राउंड जीता परिणीति चोपड़ा ने और कॉफ़ी क्विज़ जीता आदित्य रॉय कपूर ने.