WOW! रणवीर के साथ रोमांस करेंगी सैफ अली खान की बेटी सारा (Saif Ali Khan’s daughter Sara to romance with Ranveer Singh)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
स्टार किड्स में इन दिनों शाहरुख खान की बेटी सुहाना के अलावा, जो दूसरी स्टार किड सोशल मीडिया को ट्रेंड कर रही हैं, वो हैं सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान. ख़बरें हैं कि सारा जल्द ही कर सकती हैं अपना बॉलीवुड डेब्यू रणवीर सिंह के साथ.
ज़ोया अख्तर अपनी फिल्म गुल्ली ब्वॉय के लिए सारा को साइन करने वाली हैं. रणवीर सिंह पहले ही फिल्म के लिए फाइनल हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो गुल्ली ब्वॉय सारा की डेब्यू फिल्म होगी. सुनने में आया है कि ये फिल्म रियल लाइफ रैपर्स डिवाइन और नेज़ी के लाइफ पर बेस्ड होगी. फिल्म में रणवीर एक रैपर की भूमिका में होंगे.