‘कहानी घर घर की’ सीरियल की पार्वती यानी साक्षी तंवर उस शो के बाद घर घर की चहेती बन गईं और फिर उन्हें कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में भी साक्षी के किरदार प्रिया कपूर को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया. बता दें कि एक दशक से भी ज़्यादा समय से ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली टेलीविज़न की पॉप्युलर बहू साक्षी तंवर हाल ही में आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में उनकी पत्नी के किरदार में भी नज़र आ चुकी हैं.
चाहे एक्टिंग हो या पर्सनल लाइफ, हम तो बस इतना ही कहेंगे कि साक्षी की सफलता का सफर यूं ही जारी रहे!
Link Copied
