बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम शादी के बाद से ही अपने ट्रेडिशनल और सिंपल लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. यामी गौतम का वेडिंग लुक काफी चर्चा में रहा था और लोगों को उनकी सिंप्लीसिटी काफी पसंद आई थी. हालांकि एक्ट्रेस की शादी को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब भी वो अक्सर ही ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हो जाती हैं और उनका इंडियन अवतार महफिल लूट लेता है.
और एक बार फिर एक्ट्रेस का सिंपल इंडियन लुक सुर्ख़ियों में बना हुआ है. इस बार एक्ट्रेस डिफरेंट स्टाइल में व्हाइट साड़ी पहनकर लोगों को दीवाना बना रही हैं.
दरअसल, इन दिनों यामी अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस' के प्रमोशन्स में बिजी हैं. हाल ही में वो इसी फ़िल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में स्पॉट हुईं, जिसमें बेहद यूनिक स्टाइल में साड़ी पहनकर उन्होंने एक बार फिर लाइमलाइट बटोर ली.
यामी ने इस खास मौके के लिए गोल्डन लेस वाली व्हाइट कलर की धोती स्टाइल साड़ी सेलेक्ट की थी, जो बेहद सिंपल होकर भी क्लासी लुक दे रही थी.
यामी ने अपने इस लुक के साथ विंटेज गोल्ड जूलरी कैरी की थी, जिसमें गोल्ड नेकलेस, लॉन्ग डिटेलिंग ईयररिंग्स और बैंगल्स शामिल थीं. साथ में एक्ट्रेस ने व्हाइट सैंडल्स पहनी थी. यामी के इस साड़ी लुक का हाइलाइट था उनका ब्लाउज. एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज के बजाय उसे व्हाइट कलर के ही टैंक टॉप के साथ स्टाइल किया था, जो उन्हें बिल्कुल डिफरेंट लुक दे रहा था.
इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मेकअप भी मिनिमल किया था. स्लीक आई-लाइनर, ब्लश्ड चीक्स, न्यूड पिंक लिप्स, सटल आई-शैडो और बालों को लूज सा बन एक्ट्रेस को शानदार लुक दे रहा था. साथ में खूबसूरत सी स्माइल और कॉन्फिडेंस ने लोगों का दिल ही लूट लिया.
बता दें कि 'भूत पुलिस' में यामी के साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज भी होंगी. फ़िल्म में यामी के अपोजिट लव एंगल में दिखेंगे अर्जुन कपूर. हाल ही में दोनों पर फिल्माया गाना भी रिलीज किया गया है.