देश में हर तरफ बारिश का हाहाकार मचा हुआ है. खासतौर से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए जान-माल के काफी नुकसान से बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम बहुत दुखी हैं. प्राकृतिक आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान से दुखी यामी गौतम ने इस अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें प्रकृति और विकास के बीच संतलुन बनाए बहुत ज़रूरी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. जब भी वे अपने होमटाउन जाती हैं, तो अक्सर वहां की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को वहां की झलकियां दिखाकर अपडेट करती रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए हाहाकार से जो त्रासदी हुई उसे देख यामी गौतम बहुत निराश हैं.
मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार यामी गौतम ने कहा है कि ये बहुत ही बुरा हुआ है कि हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण लोगों की जान हो गए हैं. यह वैसा नहीं है, जैसा आपने कभी सोचा था. ये बहुत ही दर्दनाक है. इस त्रासदी के कारण मिले ज़ख्मों पर मरहम लगाने के लिए कोई शब्द नहीं है. ऐसा किसी के साथ न हो. मुझे उम्मीद है कि आवश्यक कदम ज़रूर उठाए जाएंगे.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश को देवताओं की भूमि और पवित्र स्थान कहते हैं. लेकिन बारिश के कारण जो हालात हुए उनके वीडियोज देखकर दिल बहुत दुखी हुआ. विश्वास ही नहीं हो रहा है असल में वहां ये सब हुआ है. हिमाचल के लोगों को भविष्य में इस तरह की आपदा से बचने के लिए तैयार रहना होगा. नेचर हमें यही सीख दे रहा है ये रेड अलर्ट है. एक संकेत है. विकास के नाम पर जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए हम लोग ही जिम्मेदार हैं.
एक्ट्रेस ने अपने परिवार की सकुशलता के बारे में बताते हुए कहा कि उनका घर और परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं.