बता दें कि जब करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव को पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने बेहद ख़ास अंदाज़ में करण को यह गुड न्यूज़ सुनाया. अंकिता के मुताबिक़ उन्हें जब अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म हुई, तो वो पति करण के सेट पर उनके वैनिटी वैन में पहुंचीं. वहां पहुंचकर अंकिता ने लफ्ज़ों से कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी स्माइल देखकर करण समझ गए कि वो पापा बनने वाले हैं.
अंकिता की प्रेग्नेंसी की ख़बर से करण बेहद ख़ुश हैं और दोनों ही दो बच्चों के माता-पिता बनना चाहते हैं. करण का कहना है कि अंकिता और वो अपने पैरेंट्स की इकलौती संतानें हैं, उनका कोई भाई या बहन नहीं है इसलिए वो भाई या बहन होने की अहमियत को अच्छी तरह से समझते हैं. ग़ौरतलब है कि करण और अंकिता की शादी 3 मई 2015 को हुई थी. शादी के तीन साल बाद अब दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: दीपिका सिंह: डिलीवरी के बाद मैंने 18 किलो वज़न घटाया
Link Copied
