‘ये जादू है जिन का’ टीवी शो के एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग शादी रचा ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर दी ये खुशखबरी.
कोरोना काल में एक तरफ जहां बुरी ख़बरें सुनने को मिल रही हैं, वहीँ अच्छी ख़बरें भी सुनने को मिल रही हैं. वर्ष 2021 में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज़ ने शादी रचाई है. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. ‘ये जादू है जिन का’ टीवी शो के हैंडसम एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने गर्लफ्रेंड स्नेहा शुक्ला संग शादी रचा ली है. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर ये खुशखबरी दी है. विक्रम सिंह चौहान की शादी की खबर यूं अचानक सुनकर उनके फैन्स हैरान भी हैं और खुश भी.
विक्रम सिंह चौहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें विक्रम अपनी वाइफ स्नेहा शुक्ला के साथ शादी के वेन्यू में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विक्रम ने स्नेहा का हाथ पकड़ रखा है. विक्रम ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है और स्नेहा ने सुर्ख लाल शादी का जोड़ा पहना है. शादी के गेटअप में विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है.
अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए विक्रम सिंह चौहान ने कैप्शन में लिखा है, ‘अपने माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद से हम ऑफिशियल हो गए हैं. मैंने और स्नेहा ने अपनी ज़िंदगी की शुरुआत कर ली है. हमने ये भी तय किया है कि हम कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं करेंगे, इसलिए ये एक छोटा समारोह है. हालांकि हमने अपने इस स्पेशल दिन पर अपने परिवार और दोस्तों को बहुत मिस किया है. आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया!' आप भी देखिए एक्टर विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला की शादी की तस्वीरें.
आपको विक्रम सिंह चौहान और स्नेहा शुक्ला की जोड़ी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.