Close

डिप्रेशन, मोटापा और मानसिक समस्या… यो यो हनी सिंह ने अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर पहली बार किया चौंकानेवाला खुलासा, बोले- ‘मेरे दिमाग में कुछ प्रॉब्लम है…’ (Yo Yo Honey Singh Opens Up On His Mental Health And Bipolar Disorder, Says- ‘Mere Dimaag Mein Kuchh Problem Hai…’)

रैपर और सिंगर (rapper and singer) हनी सिंह (yo yo honey Singh) एक वक्त में ऐसा नाम थे जो सफलता की गारंटी थे. उनके गाने ज़बरदस्त हिट होते थे और उनकी तूती बोलती थी. लेकिन फिर अचानक वो इंडस्ट्री से और दुनिया की नज़रों से ग़ायब हो गए. उनके गाने भी आने बंद हो गए और वो स्टारडम से दूर हो गए. डिप्रेशन, शराब की लत, बायपोलर डिसऑर्डर (bipolar disorder) और वेट इशू से लड़ने के बाद पूरे पांच साल बाद उनका कमबैक हुआ और अब जाकर उन्होंने अपनी हेल्थ और मेंटल हेल्थ को लेकर सबको बताया.

सिंगर ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं जब बीमार पड़ा तब मेरी लाइफ़ में काफ़ी कुछ चल रहा था. शाहरुख खान के साथ मेरा स्लैम टूर था, मैं स्टार प्लस के एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहा था और इस प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग पर मैंने पूरे एक साल तक काम किया था. मैं पंजाबी फ़िल्म भी कर रहा था. काम के दौरान ही मैं बेहोश हो गया और उस वक्त मुझे बायपोलर डिसऑर्डर और साइकोटिक सिम्टम्स के बारे में डॉक्टर ने बताया. मुझे तब कहा मेरे दिमाग़ में कोई समस्या है. मुझे कुछ हुआ है और मुझे जल्द ठीक होना है.

मेरे घरवालों ने भी मुझसे कहा कि कई कॉन्ट्रैक्ट्स हुए हैं और हम पर केस कर देंगे लोग. लेकिन मैंने कहा मुझे बस खुद को ठीक करना है. पूरे पांच साल लगे मुझे इससे बाहर आने में. लेकिन उसके बाद मुझे कमबैक करना था पर मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. मुझे म्यूज़िक बनाना था, मैंने अपनी मां से बात की और उनको कहा कि और मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं, तो उन्होंने कहा म्यूजिक प्रोड्यूसर से शुरुआत करो और बीट्स लिखो. अब मेरे गाने तो हिट हो रहे थे लेकिन मेरे बढ़े वज़न के चलते मुझे नाकामी झेलनी पड़ी. मेरे मोटापे के चलते लोगों को मेरा लुक पसंद नहीं आ रहा था और वो मुझे ऐक्सेप्ट नहीं कर पा रहे थे.

हनी सिंह ने बताया कि दवाओं के चलते और बीमारी से झूझते हुए उनका वजन काफ़ी बढ़ गया था और वो डिप्रेशन का शिकार भी हो गए थे. लेकिन आख़िरकार हनी सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और पूरी तरह फ़िट होकर उन्होंने दिखा दिया कि अगर हिम्मत और हौसला रखा जाए तो सब कुछ सम्भव है.

Share this article