Close

टीवी के फेमस कपल रोहित पुरोहित और  शीना बजाज ने तीन महीने बाद दिखाया बेटे का चेहरा, शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बना है कपल (YRKKH’s Rohit Purohit & Sheena Bajaj Share First Photo Of Their Newborn Son As He Turns 3 Months)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और शीना बजाज (Sheena Bajaj) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. 15 सितम्बर को एक्ट्रेस बेटे (Rohit Purohit-Sheena Bajaj's son) की मां बनी हैं और फिलहाल मदरहुड फेज़ एन्जॉय कर रही हैं. उनका बेटा अब तीन महीने का हो गया है, लेकिन कपल ने अब तक बेटे का फेस रिवील नहीं किया था. लेकिन अब फाइनली उन्होंने बेटे का चेहरा दुनिया (Rohit Purohit-Sheena Bajaj reveal son's face) को दिखा दिया है.

Rohit Purohit & Sheena Bajaj Baby Photo

शीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने बेटे 

की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने एक फ़ोटो कोलाज शेयर किया है, जिसमें बेटे के जन्म से लेकर अब तक के जिन मोमेंट्स को कैमरे में कैप्चर किया था, उसे शेयर किया है.

Rohit Purohit & Sheena Bajaj Baby Photo

बेटे के जन्म के बाद जब पहली बार उन्होंने अपने लाडले को सीने से लगाया था, जब पहली बार उसने मां की उंगलियां थामी थीं, उसके नन्हें पैर, उसका फेस... शीना ने कोलाज में अपने लाडले के हर मोमेंट को खूबसूरती से समेटा है.

Rohit Purohit & Sheena Bajaj Baby Photo

अपने लिटिल प्रिंस की झलक शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "आपकी दुआओं और ब्लेसिंग्स से मेरा लिटिल प्रिंस आ गया है. मेरे बेबी को आप लोगों के ब्लेसिंग्स की ज़रूरत है." रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और शीना बजाज (Sheena Bajaj) ने अपने बेटे का नाम 'आरुष बजाज पुरोहित' (Aarush Bajaj Purohit) रखा है.

Rohit Purohit & Sheena Bajaj Baby Photo

शीना की ये पोस्ट सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड बन गई है. फैंस उनके बेटे को अडोरेबल बता रहे हैं और उस पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. 

Rohit Purohit & Sheena Bajaj

बता दें कि शीना ने रोहित बजाज से कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2019 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद अब वो पैरेंट्स बने हैं. बेटे के जन्म के बाद जहां शीना फूल टाइम मॉम ड्यूटी निभा रही हैं, वहीं वहीं रोहित पुरोहित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान का किरदार निभा रहे हैं.

Rohit Purohit & Sheena Bajaj

Share this article