- क्रिकेटर और लड़कियों के हार्ट थ्रॉब युवराज सिंह (yuvraj singh) अब सिंगल से डबल होने जा रहे हैं. 30 नवंबर 2016 को वो हेज़ल कीच के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
- हॉट युवराज और क्यूट हेज़ल की जोड़ी सबकी फेवरेट बन चुकी है और सभी फैन्स उन्हें हैप्पी मैरिड लाइफ कहने को बेताब हैं.
- मेरी सहेली की ओर से भी युवराज और हेज़ल को ढेरों बधाइयां!
- युवराज की शादी चंडीगढ़ में बाबा राम सिंह के डेरे पर होगी और शादी के बाद युवी व हेज़ल बाबा का आशीर्वाद लेकर अपनी नई ज़िंदगी शुरू करेंगे.
- इन सबके बीच सबसे दिलचस्प बात यह है कि बाबा राम सिंह ने ही युवी को आश्वस्त किया था कि हेज़ल उनसे शादी के लिए ज़रूर हां कहेंगी.
- गौरतलब है कि गुरुद्वारे में शादी के बाद हिंदू रीति-रिवाज़ से भी दोनों की शादी उत्तरी गोवा में की जाएगी.
- उम्मीद की जा रही है कि युवी के रिसेप्शन में, जो कि दिल्ली के सात सितारा होटल में दिया जाएगा, उनके क्रिकेटर दोस्त ज़रूर आएंगे व अन्य कई बड़ी हस्तियां भी शिरकत करेंगी.
- गीता शर्मा
Link Copied