आपको बता दें कि हेज़ल और कीच ने 30 नवंबर 2016 को चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी. जिसमें उनके क़रीबी दोस्त व रिश्तेदार शामिल हुए थे. उसके बाद युवराज और हेज़ल ने गोवा में बीच पार्टी का आयोजन किया था, जहां विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सहित बहुत-से क्रिकेटर्स शामिल हुए.
ये भी पढ़ेंः कपिल की शादी के कुछ नए पिक्स व वीडियोज़ (Kapil Sharma And Ginni Chatrath’s Pic From Their Anand Karaj Ceremony)
         
            Link Copied
            
        
	