भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान (Zaheer Khan) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस पत्नी सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) इसी साल एक बेटे की मां बनी हैं. दोनों शादी के करीब आठ साल बाद पैरेंट्स बने हैं. क्रिकेट-बॉलीवुड पावर कपल ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान (Fatehsinh Khan) रखा है. पैरेंट्स बनने के बाद से ही कपल बेहद खुश है और बेटे के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हालांकि अब तक कपल ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया था, लेकिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर फाइनली उन्होंने बेटे का चेहरा (Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Reveal Son's Face) दिखा दिया है.

जहीर और सागरिका ने भी अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत किया है. कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गणेश चतुर्थी की फोटोज शेयर की हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने बेटे की झलक नहीं पूरा चेहरे दिखा दिया है जिसे देख हर कोई उस पर निहाल हो रहा है.

इन तस्वीरों में कपल अपने बेटे संग गणपति फेस्टिवल मनाते हुए मस्ती करते हुए नजर आ रहा है. ज़हीर भी पत्नी संग बप्पा की पूजा करते दिख रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में उनके लाडले अपने पापा के साथ प्लेट में सजी मोदक उठाते नजर आ रहे हैं.

गणेश उत्सव के मौके पर पूर्व सागरिका ट्रेडिशनल लुक में दिखीं. उन्होंने गोल्डन कुर्ता सेट पहन रखा है और सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, जहीर ने लाइट ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना है.

लेकिन सबका ध्यान खींच रहे हैं उनके लाडले फतेह सिंह. माथे पर तिलक लगाए बेज कलर के कुर्ता पजामा में फतेह बेहद क्यूट लग रहे हैं. उन्हें देख हर कोई उस पर निहाल हो रहा है और उनकी नजर उतारने को कह रहा है.

सागरिका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गणपति बप्पा मोरया, हमारे तरफ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं."
फैंस अब उनकी इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं.