Close

केंद्र सरकार की ‘लकी ग्राहक योजना’ से बनें ‘करोड़पति’ (lucky grahak yojna to promote digital payments)

डिजिटल पेमेंट व कैशलेश अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ख़ास लकी ड्रॉ योजना लेकर आई है. इस योजना में जहां ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ (Lucky Grahak Yojna) की शुरुआत की गई है, वहीं व्यापारियों के लिए ‘डिजी व्यापारी धन योजना’ के तहत कई आकर्षक इनामों की घोषणा भी की गई है.
revised

कब से कब तक है योजना?

- लकी ग्राहक योजना (Lucky Grahak Yojna) और डिजी व्यापारी योजना की शुरुआत 25 दिसंबर, 2016 से हो रही है, जो 14 अप्रैल, 2017 तक चलेगी. - यह योजना 100 दिनों की है. - 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रा निकाला जाएगा. - 14 अप्रैल को 3 मेगा ड्रा होंगे, जिनके इनाम क्रमश: 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख हैं.

क्या है ये लकी ड्रा योजना?

- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दैनिक, साप्ताहिक और योजना के अंतिम दिन एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की है.
- लकी ग्राहक योजना के तहत रोज़ाना 15 हज़ार विजेताओं का चुनाव किया जाएगा, जिन्हें 1000 रुपए का इनाम मिलेगा.
- नेशनल पेमेंट्स कमीशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की तरफ़ से ये इनाम क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से दिए जाएंगे.
- डिजिटल धन व्यापारी योजना के तहत हर हफ़्ते 7 हज़ार के अवॉर्ड दिए जाएंगे यानी 7 हज़ार व्यापारियों को जीतने का मौका मिलेगा. इसकी अधिकतम धनराशि 50 हज़ार रुपए है.
- यह योजना ख़ासतौर से 50 रुपए से 3000 रुपए तक का डिजिटल पेमेंट करनेवालों के लिए है.
- प्राइवेट कार्ड वॉलेट्स और 3000 रुपए से ज़्यादा के पेमेंट इसमें शामिल नहीं किए गए हैं.
- डिजिटल पेमेंट्स में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए इस योजना में कुल 340 करोड़ रुपयों का बजट बनाया गया है.

- अनीता सिंह

Share this article