विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma) प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) से आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन (Vrindavan) के श्री हित राधा केली कुंज पहुंचे. कपल का प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली प्रेमानंदजी महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए वृंदावन पहुंचे. इस मुलाकात का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में अनुष्का और विराट महाराज जी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में इंडिया पहुंचे हैं. असल में विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए भारत आए हैं. भारत पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का पहले वृंदावन पहुंचे और प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए.

और अब विराट और अनुष्का की इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों महाराज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज ने विराट और अनुष्का से कहा- अपने कार्यक्षेत्र को भगवान की सेवा समझिए. गंभीर भाव से रहिए. विनम्र रहिए और खूब नाम जपिए.

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस साल वृंदावन की यह तीसरी यात्रा है. विराट कोहली ने मई में जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, उसके एक दिन बाद भी वे प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गए थे. अकसर कपल अपने आशीर्वाद के लिए प्रेमानंद महाराज के पास जाते हैं.

