Close

क्या आप जानते हैं कि कभी अक्षय खन्ना ने कहा था कि नेपोटिज्म ने उनके करियर में मदद की है? उसकी वजह से मिली थी पहली फिल्म (Did You Know Akshaye Khanna Once Said Nepotism Helped His Career?)

ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर के रहमान डकैत (Film Dhurander's का किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) फीस बढ़ाने की मांग और क्रिएटिव डिस्प्यूट की वजह से दृश्यम 3 बाहर हो गए हैं. उनकी जगह फिल्म में जय अहलावत को लिया गया है. इन सब के बीच नेपोटिज्म पर अक्षय खन्ना का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अक्षय खन्ना एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है. लेकिन इस बार सुर्खियों में रहने की वजह दृश्यम 3 से बाहर होना नहीं है, बल्कि लाइम लाइट में छाने का कारण है कि अक्षय खन्ना का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है. इस बयान में unhone बॉलीवुड में होने वाले नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है कि नेपोटिज्म क्विज़ से ही उन्हें उनका फर्स्ट रोल मिला.

इन सबके बीच अब अक्षय खन्ना का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म को क्रेडिट दिया है. साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने कहा था - एक्टर बनने की चाहत रखना और मौका मिलना ये दोनॉ ही अलग अलग बातें है. लाखों लोग एक्टर बनना चाहते हैं... इसी बीच उनसे पूछा गया कि पहला ब्रेक अक्सर किस चीज से मिलता है, तो अक्षय खन्ना का जवाब एकदम साफ था कि ये काम करता है.

फिलहाल अक्षय खन्ना धुरंधर की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. दूसरी तरफ दृष्यम 3 के मेकर्स ने जयदीप अहलावत की कास्टिंग की पुष्टि कर दी है. इस सब के चलते अक्षय खन्ना अपनी भविष्य की प्लानिंग करने में जुटे हैं.

Share this article