Close

ओंकारेश्वर में रुद्राभिषेक के बाद कंगना रनौत पहुंचीं घृष्‍णेश्‍वर महादेव ज्योतिर्लिंग, दर्शन के बाद किया महादेव का अभिषेक, बोलीं- दर्शन तभी मिलते हैं जब आपको महादेव बुलाएं (Kangana Ranaut visits Grishneshwar Jyotirlinga temple, Offers prayers, Performs Abhishek, seeks blessings of Mahadev)

कंगना रनौत इन दिनों 12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirling) दर्शन के अभियान पर हैं. उन्होंने संकल्प लिया था कि दिसंबर खत्म होने से पहले 12 ज्योतिर्लिंग (12 Jyotirlinga) के दर्शन करेंगी. दो दिन पहले वह ओंकारेश्वर मंदिर गई थीं, जहां उन्होंने रुद्राभिषेक (Kangana Ranaut performs Rudra Abhishek) एवं विशेष अभिषेक करके देश की सुख समृद्धि के लिए महादेव से प्रार्थना की थी और नर्मदा की परिक्रमा भी की थी. 

और अब कंगना महाराष्ट्र स्थित घृष्‍णेश्‍वर महादेव ज्योतिर्लिंग (Kangana Ranaut visits Grishneshwar Jyotirlinga temple) पहुंचीं जहां दर्शन उन्होंने दर्शन किए और इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कंगना महादेव की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं. 

कंगना कल यानी शुक्रवार को घृष्‍णेश्‍वर मंदिर पहुंची थीं. इस मौके पर कंगना एकदम ट्रेडिशनल लुक में दिखीं. ब्लू रंग के हैवी सलवार सूट को उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पेअर किया था. खुले बाल और लाइट मेकअप में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

वह पूरी श्रद्धा के साथ शिवलिंग की पूजा करती नजर आईं. कंगना जलाभिषेक (Kangana Ranaut performs Abhishek) भी किया और हाथ जोड़कर महादेव की आराधना में लीन दिखीं. कंगना ने बताया कि भले ही उन्हें कुछ ज्योतिर्लिंग के 2-4 बार दर्शन किए हैं, लेकिन घृष्‍णेश्‍वर महादेव ज्योतिर्लिंग के दर्शन पहली बार किए हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, "आज घृष्‍णेश्‍वर महादेव ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए, कई ऐसे ज्योतिर्लिंग हैं जहां 2-4 बार भी जा चुकी हूं लेकिन महाराष्ट्र जो मेरा घर रहा है, वहीं स्थापित बाबा घृष्‍णेश्‍वर के दर्शन करने का सौभाग्य आज मिला, इसमें कोई दो राय नहीं कि आप तभी दर्शन के लिए जा पाते हैं जब आपको महादेव बुलाएं, हर हर महादेव."

बता दें कि कंगना देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन पूजन के संकल्प के साथ यात्रा पर निकली थीं. उन्होंने देश के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिए हैं. कंगना ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि हर ज्योतिर्लिंग में वह देश की उन्नति, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रही हैं. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए वह सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों में कामना कर रही हैं.

Share this article