टीवी के ‘राम-सीता’ देबिना बनर्जी ÷Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टेलीविजन के फेवरेट कपल हैं. दोनों भले ही अलग अलग संस्कृतियों से आते हों, लेकिन सारे भारतीय त्योहारों को बड़े ही उत्साह से मनाते हैं और अपनी दोनों बेटियों को भी वे यही संस्कार दे रहे हैं, जिसकी फैंस हमेशा ही तारीफ करते हैं.

आज जबकि देशभर में गणेश फेस्टिवल धूमधाम से मनाया जा रहा है और आम से लेकर खास तक लोग गणेश जी की मूर्ति को घर में विराजमान कर रहे हैं तो ऐसे में देबिना और गुरमीत के घर भी गणपति बप्पा (Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee Welcome Ganpati Bappa) पधारे हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं और इस बार उन्होंने अपने नए घर में बप्पा का स्वागत किया है. अपने गणेशोत्सव सेलिब्रेशन की तस्वीरें देबिना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और शांति, समृद्धि और खुशी के लिए आशीर्वाद मांगा है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गुरमीत और देबिना ने अपनी बेटियों संग गणपति बप्पा का स्वागत (Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee's Ganpati Celebration) किया और पूरे भक्ति भाव से बप्पा की पूजा अर्चना की.

गणेश उत्सव के लिए चौधरी फैमिली खास अंदाज में तैयार हुईं. देबिना जहां सिंदूर, चूड़ियां, माथे पर बिंदी और साड़ी पहने एकदम ट्रेडिशनल अटायर में दिखीं, वहीं गुरमीत कुर्ता पायजामा और जैकेट पहने नज़र आए. लेकिन सारी लाइमलाइट चुरा ले गईं उनकी दोनों बेटियां लियाना (Liana) और दिविषा (Divisha), जो घाघरा चोली पहने बेहद क्यूट लग रही हैं. उनकी क्यूटनेस देख फैंस उनपर अपना दिल हार रहे हैं.

गुरमीत और देबिना को गणपति की मूर्ति के सामने अपनी बेटियों के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. सभी हाथ जोड़कर बप्पा से आशीर्वाद लेते नज़र आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे बप्पा हमारे घर पधारे हैं. यह साल बहुत खास है क्योंकि हमने बप्पा का स्वागत अपने नए घर में किया है, प्यार, पॉजिटिविटी और ग्रेटिट्यूड के साथ. चार सदस्यों के परिवार के रूप में, हम बप्पा का दिल से स्वागत करते हैं, और आशा करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम पर आज और आनेवाले सभी वर्षों में बना रहेगा. जो भी यहां आएगा, उसे उनका आशीर्वाद, खुशी और अनंत प्रेम सदैव प्राप्त होगा."

फैंस को उनकी ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. फैंस अब उन पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. और गणपति बप्पा मोरया लिखकर गणेश जी से प्रार्थना कर रहे हैं.
