हर साल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पर गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) का आगमन होता है. लेकिन इस एक्ट्रेस गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर रही हैं. उनकी फैमिली में किसी करीबी की मृत्यु हो गई है , जिसके कारण शिल्पा शेट्टी अपने प्यारे बप्पा को घर लेकर नहीं आईं.



बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पिछले 22 सालों से गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाती आ रही हैं. हर साल बड़ी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आती हैं. बहुत जोरदार तरीके से बप्पा का वेलकम करती हैं. लेकिन इस बार ये परंपरा टूट गई है.

इस साल शिल्पा शेट्टी बप्पा को बहुत मिस कर रही हैं. क्योंकि इस बार एक्ट्रेस ने अपने घर पर बप्पा का वेलकम नहीं किया है. इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद शिल्पा ने दी.

एक्ट्रेस बीते सालों का गणेश चतुर्थी एक पुराना वीडियो शेयर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कभी अपने परिवार के साथ आरती करती नजर आ रही हैं. कभी विसर्जन के समय डांस करती नजर आ रही हैं.

गणपति उत्सव के मौके पर पूरी फैमिली एक साथ मस्ती करती नजर आ रही है. इन सब पुरानी यादों को ताजा करके शिल्पा इमोशनल हो गई हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लग रहा है, पर दिल आपकी दुआओं से भरा है. शिल्पा की इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी ने बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी थी कि डियर फ्रेंड्स, बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे.

परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे. किसी भी धार्मिक उत्सव में शामिल नहीं होंगे. आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की उम्मीद करते है. बता दें कि शिल्पा ने कुंद्रा परिवार की तरफ से यह पोस्ट शेयर जानकारी दी.