Close

#ganpatibappamorya करीना कपूर ने ‘गणपति बप्पा मोरिया’ कहते हुए अपने बचपन की ख़ास बात बताई… (Kareena Kapoor shared a special story from her childhood with ‘Ganpati Bappa Moriya’…)

करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ हर फेस्टिवल पूरे उमंग और उत्साह के साथ मनाती हैं, फिर चाहे वह दिवाली-होली हो या ईद-क्रिसमस. आज गणेश चतुर्थी पर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो क्यूट सी फोटो शेयर की.

तस्वीरों में दीया-अगरबत्ती से सुशोभित भगवान गणेश जी की मूर्ति उनके घर के मंदिर में रखी हुई है. उनके छोटे बेटे जेह बड़े प्यार से बप्पा को निहारते हुए प्रार्थना कर रहे हैं.

इन फोटो के साथ करीना कपूर कहती हैं-

मुझे याद है, बचपन में आरके परिवार के गणपति हमेशा ख़ास होते थे, ठीक वैसे ही जैसे हम सभी त्योहार मनाते थे... अब मेरे बच्चे भी इसका बेसब्री से इंतज़ार करते हैं... गणपति बप्पा मोरया, हम सभी को हमेशा प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें! ❤️🌈 हम सबकी तरफ़ से!

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi: बॉलीवुड के ये स्टार्स हैं गणेश भक्त, पूरे श्रध्दा भाव से मनाते हैं गणेश चतुर्थी का पर्व (These Bollywood Stars Are Big Devotees Of Lord Ganesha, Celebrate Ganeshotsav With Complete Devotion)

चूंकि तस्वीर में जेह गणपति भगवान की तरफ़ देख रहे हैं, उनकी पीठ दिखाई दे रही है, इस करके पहचान के लिए उनका नाम भी लिखा गया है, ताकि लोग जान सकें कि जूनियर खान पूजा-आराधना कर रहे हैं.

करीना के इन ख़ूबसूरत फोटोज़ और बातों पर लोगों ने अपनी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं दीं.

गणपति बप्पा मोरया कहते... गणेश चतुर्थी की बधाई देते... इसे कहते है मां के संस्कार... ब्यूटीफुल फैमिली... आदि कहते हुए तमाम प्रशंसकों ने अपने लव, हाथ जोड़ते हुए, फूलों के इमोजी के साथ कॉमेंट्स किए.

कुछ शरारती तत्वों ने बदमाशी दिखाते हुए यह भी कहा-

मौलवी फतवा ज़ारी कर देंगे...

यह पत्थर की मूर्तियां तुम्हें क्या दे सकती हैं, यह तो बोल भी नहीं सकतीं...

कुछ ने ईको फ्रेंडली गणपति की तारीफ़ की, तो कुछ ने आलू में अगरबत्ती पर आश्चर्य प्रकट किया.

हां, राज कपूर जी के होली और गणपति के सेलिब्रेशन की तारीफ़ करते हुए यह भी कहा गया कि करीना का पहले नाम सिद्धिमा था, क्योंकि करीना और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा गणपति के समय हुई थीं, इस कारण राज जी ने रिद्धि-सिद्धि के तर्ज पर रिद्धिमा और सिद्धिमा नाम रखा था. लेकिन आगे चलकर बेबो रिद्धिमा से करीना हो गईं. उनकी मां बबीता आजकल क्या पढ़ रही हैं, वह भी बताया गया.

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सहेली नेहा धूपिया और शिबानी दांडेकर को भी ढेर सारे प्यार के साथ जन्मदिन की बधाई दी.

🙏सभी को मेरी सहेली की तरफ़ से गणेश चतुर्थी की बधाइयां+शुभकामनाएं!🌺

यह भी पढ़ें: जानें गणेश जी को प्रसन्न करने और मनोकामना पूरी करने के उपाय…(How To Get Blessings Of Lord Ganesha)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/