बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का नया घर काफी दिनों से सुर्खियों में है. कपल मुंबई में एक नया घर (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor's new home) बना रहे हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. कपल जब भी अपने इस अंडर कंस्ट्रक्शन घर में विजिट करता है, पैप्स उन्हें क्लिक कर लेते हैं. लेकिन दो दिनों पहले उनके इस नए घर तस्वीरें और वीडियो (Viral video of Alia-Ranbir's new home) सोशल मीडिया पर सामने आए थे जो तेज़ी से वायरल हुई थे. लेकिन अब आलिया भट्ट बिना परमिशन लिए उनके अंडर घर का वीडियो बनाने वालों पर बुरी तरह भड़क (Alia gets angry) गई हैं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके उन्हें फटकार लगाई है.

आलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उनके घर की तस्वीरें क्लिक करने और वीडियो बनानेवालों के प्रति कड़े शब्दों में नाराजगी जताई है और इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताते हुए इन विजुअल को तुरंत डिलीट करने का निर्देश दिया है.

आलिया भट्ट ने पोस्ट में लिखा, "मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में स्पेस की इतनी प्रॉब्लम है कि कभी-कभी आपकी विंडो से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी को प्राइवेट घर की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का हक है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या परमिशन के बिना, कई पब्लिकेशन्स द्वारा रिकॉर्ड और पब्लिश किया गया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है. किसी के परमिशन के बिना उसके घर की वीडियो बनाना या फ़ोटोग्राफ करना कंटेंट नहीं है, ये उल्लंघन है. इसे किसी भी हालत में नार्मल नहीं कहा जा सकता.

आलिया ने सख्त टोन में आगे लिखा, "क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? नहीं, हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा. एक विनम्र लेकिन सख्त अपील है कि अगर आपको ऑनलाइन ऐसा कोई कंटेंट मिलता है, तो प्लीज उसे फॉरवर्ड या शेयर न करें. और मीडिया के हमारे उन दोस्तों से, जिन्होंने ये तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं, मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इन्हें तुरंत हटा दें. थैंक्यू."

बता दें कि मुम्बई के पॉश बांद्रा में स्थित रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ये आलीशान बंगला बनकर लगभग तैयार हो चुका है. इसी बंगले की एक झलक पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें 6 मंजिला इमारत देखने को मिल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर का ये नया घर 250 करोड़ (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt’s Rs 250-Crore dream home) में बनकर तैयार हुआ है. ये बंगला एक्टर की दादी कृष्णा राज कपूर का है.
