सोशल मीडिया पर करीना कपूर (Kareena Kapoor) का एक थ्रो बैक वीडियो (Throw Back Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के स्ट्रगल के दिनों (Straggle Days) को याद किया है. बातोंबातों में करीना कपूर ने बताया कि करिश्मा के स्ट्रगल के दिनों में उनके पिता ने उनका साथ नहीं दिया था.

कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से हैं. इंडस्ट्री के नामचीन परिवार की बेटियां होने के बाद भी करिश्मा और करीना कपूर को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. इसका कारण था कि कपूर परिवार की महिलाओं को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं थी.

डांस के रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर बतौर गेस्ट बनकर आईं करीना कपूर ने अपनी बहन करिश्मा कपूर की एक्टिंग जर्नी के बारे में खुलकर बात की.बातचीत के दौरान करीना कपूर ने बताया कि उनकी बहन करिश्मा पहली महिला थीं जिन्होंने बॉलीवुड में कदम रखकर कपूर खानदान की इस परंपरा को तोड़ा कि कपूर परिवार की महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.

करीना का ये यह पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीना कपूर एक कंटेस्टेंट के साथ बात करती हुई कहती हैं - जब करिश्मा ने पहली बार एक्ट्रेस बनने की इच्छा जताई थी, तो उसका काफी विरोध किया. क्योंकि कई लोगों का मानना था कि कपूर परिवार की बेटियां फिल्मों में काम नहीं करतीं. लेकिन मेरी मां बबीता अपनी बेटी के साथ मजबूती से खड़ी रहीं और उन्होंने कहा था - किसने कहा मेरी बेटी बेटों से कम हैं.

करीना ने आगे बताया - मम्मी बबीता ने पापा पिता रणधीर कपूर को फोन किया और उन्हें करिश्मा की हीरोइन बनने की इच्छा के बारे में बताया. पहले तो पापा को हैरानी हुई थी, लेकिन बाद में उन्होंने करिश्मा के फैसले का सपोर्ट किया और कहा कि कपूर परिवार की बेटी का फिल्मों में आना पहली बार होगा. अगर करिश्मा यह रास्ता चुनती है, तो उसे पूरी लगन और समर्पण के साथ काम करना होगा.

करीना ने कहा- करिश्मा ने काफी स्क्रीन टेस्ट दिए. बहुत लोगों ने रिजेक्ट भी किए. फिर पापा ने कोई सपोर्ट नहीं किया. लेकिन जब पापा ने करिश्मा को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा, तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. करिश्मा को गले लगाते हुए कहा कि तुम मेरी बेटी नहीं, मेरे बेटे हो.
