Close

लघुकथा- मनी प्लांट (Short Story- Money Plant)

मां मनी प्लांट की एक डंडी तोड़कर हम दोनों के पास आकर खड़ी हो गईं, "देख बिट्टो, नारी का जीवन ना इसकी तरह होना चाहिए, जहां लगा दो, वहीं पनप जाए!"

लघुकथा- मनी प्लांट

"देख बिट्टो! गोपी कैसे रम गई है ससुराल में, उसका यहां मन ही नहीं लगता. तू भी कुछ सीख बड़ी बहन से!" मां पौधों को पानी देते हुए बिट्टो को भी सींच रही थीं.

बिट्टो ने मेरी ओर देखा. पापड़ बनाते हुए मेरे दिमाग़ में बिजली की तरह विशाल की दी चेतावनी गूंज गई, "मैं तो ठीक शादी वाले दिन आऊंगा, और बिट्टो की विदाई के तुरंत बाद तुम्हें लेकर निकल लूंगा. क्या करोगी और रुककर... तुम्हारी तो मायके बाज़ी कभी ख़त्म ही नहीं होती है."

यह भी पढ़ें: हर मां को ज़रूर सिखाना चाहिए बेटियों को जीवन के ये 36 सबक (36 life lessons every mother should teach her daughter)

"इसका खान-पान, रहन-सहन सब विशाल जी की पसंद का हो गया है. वैसे मुझे तो पता था मेरी गोपी कहीं भी आराम से रह लेगी... तू ही है अड़ियल!"

बिट्टो ने मां को जवाब देने के लिए मुंह खोला, मैंने इशारे से चुप रहने को कहा. रहन-सहन कैसे बदला... ये मैं भी जानती हूं, बिट्टो भी! विशाल ने कुछ भी तो पहले जैसा नहीं रहने दिया.

"ये अपने मायके वाले चमाचम कपड़े यहां ना पहना करो. थोड़ी पसंद सुधारो और आइंदा लौकी में जीरा डाल दिया तो पूरी सब्ज़ी फेंक दूंगा कड़ाही समेत!.."

मां मनी प्लांट की एक डंडी तोड़कर हम दोनों के पास आकर खड़ी हो गईं, "देख बिट्टो, नारी का जीवन ना इसकी तरह होना चाहिए, जहां लगा दो, वहीं पनप जाए!"

यह भी पढ़ें: जीवन में ऐसे भरें ख़ुशियों के रंग (Fill Your Life With Happiness In The Best Way)

मैंने मां का हाथ पकड़कर रोक लिया, "नहीं मां! इसकी तरह नहीं होना चाहिए. मनी प्लांट टूटने के बाद भी पनप जाता है, ये सोचकर सब तोड़ लेते हैं..."

मां एकटक मुझे देख रही थीं. मैंने प्यार से बिट्टो के सिर पर हाथ फेरा, "याद रखना, नारी का जीवन गुलाब की तरह होना चाहिए; जो सुगंध तो बिखेरता है, लेकिन देखभाल के बाद!"

- लकी राजीव

लघुकथा- मनी प्लांट

यह भी पढ़ें: ससुराल के लिए खुद की ऐसे करें मानसिक रूप से तैयार… ताकि रिश्तों में बढ़े प्यार और न हो कोई तकरार (Adapting in A New Home After Marriage: Tips & Smart Ways To Adjust With In-Laws)

Photo Courtesy: Freepik

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Share this article