यह भी पढ़ें: विंटर स्किन केयर: 10 स्किन केयर टिप्स सर्दियों में त्वचा को बनाते हैं ख़ूबसूरत (Winter Skin Care Tips: 10 Best Skin Care Tips To Get Glowing Skin)
6) दो-दो टीस्पून शहद और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. 7) एक टेबलस्पून आलू के रस में एक टीस्पून दही मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. 8) पका पपीता और केला मैश कर लें. इनमें दो टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व शरीर के ड्राई हिस्से पर लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. 9) एक टेबलस्पून मैश किए हुए केले में एक टीस्पून नारियल का तेल मिलाकर अप्लाई करें. आधे घंटे बाद धो लें. 10) एक टेबलस्पून बादाम पाउडर में दो टेबलस्पून दूध मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद हल्के-हल्के मसाज करते हुए इसे धो लें.यह भी पढ़ें: 10 विंटर हेयर केयर टिप्स (10 Winter Hair Care Tips)
विंटर ब्यूटी केयर टिप्स * नहाने के पानी में दो कप दूध मिलाएं, इससे स्किन सॉफ्ट-स्मूद होती है. * ड्राई स्किन की समस्या ज़्यादा है, तो नहाने के पानी में दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. * नहाने से पहले नारियल के तेल या बादाम तेल से बॉडी मसाज करें. * दही व बेसन का पेस्ट भी यूज़ कर सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट होगी. * एलोवीरा का पल्प स्किन पर लगाएं. यह त्वचा की नमी बनाए रखता है. * दही से मसाज करें. चाहें तो दही में शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं. इससे त्वचा ग्लो करने लगेगी.5 आसान घरेलू नुस्ख़े रोकते हैं बालों का झड़ना, जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/sV0Gg5GF6Zc
Link Copied