Close

10 होममेड विंटर फेस मास्क हर तरह की त्वचा के लिए (10 Best Homemade Winter Face Masks For All Skin Types)

10 होममेड विंटर फेस मास्क (Homemade Winter Face Masks) हर तरह की त्वचा (Skin) के लिए फ़ायदेमंद हैं इसलिए सर्दियों में आप भी 10 होममेड विंटर फेस मास्क ज़रूर अप्लाई करें. मौसम के अनुरूप त्वचा की ज़रूरतें बदलती रहती हैं इसलिए मौसम के हिसाब से अपनी त्वचा का ध्यान रखना चाहिए. सर्दियों में आपकी त्वचा को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम लेकर आए हैं 10 होममेड विंटर फेस मास्क जो हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं.. Best Winter Face Masks 1) पके पपीते को मैश कर लें. इसमें एक टीस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे व गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर गुनगुने पानी से धो लें. 2) पके एवोकैडो को मैश कर लें. एक टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. 10-15 मिनट बाद धो लें. 3) केले को मैश करके उसमें गुलाबजल और कुछ बूंदें शहद की मिला लें. 15-20 मिनट तक चेहरे व गर्दन पर अप्लाई करके रखें, फिर धो लें. 4) केले को मैश कर लें, उसमें उतनी ही मात्रा में बटर मिला लें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर धो लें. 5) एक टेबलस्पून मैश किया हुआ केला और दो टीस्पून दूध मिला लें. 20 मिनट तक चेहरे व गर्दन पर लगाकर रखें. गुनगुने पानी से धो लें.
यह भी पढ़ें: विंटर स्किन केयर: 10 स्किन केयर टिप्स सर्दियों में त्वचा को बनाते हैं ख़ूबसूरत (Winter Skin Care Tips: 10 Best Skin Care Tips To Get Glowing Skin)
  6) दो-दो टीस्पून शहद और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. 7) एक टेबलस्पून आलू के रस में एक टीस्पून दही मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. 8) पका पपीता और केला मैश कर लें. इनमें दो टेबलस्पून शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व शरीर के ड्राई हिस्से पर लगाएं. कुछ देर बाद धो लें. 9) एक टेबलस्पून मैश किए हुए केले में एक टीस्पून नारियल का तेल मिलाकर अप्लाई करें. आधे घंटे बाद धो लें. 10) एक टेबलस्पून बादाम पाउडर में दो टेबलस्पून दूध मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट बाद हल्के-हल्के मसाज करते हुए इसे धो लें.
यह भी पढ़ें: 10 विंटर हेयर केयर टिप्स (10 Winter Hair Care Tips)
  विंटर ब्यूटी केयर टिप्स * नहाने के पानी में दो कप दूध मिलाएं, इससे स्किन सॉफ्ट-स्मूद होती है. * ड्राई स्किन की समस्या ज़्यादा है, तो नहाने के पानी में दो टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं. * नहाने से पहले नारियल के तेल या बादाम तेल से बॉडी मसाज करें. * दही व बेसन का पेस्ट भी यूज़ कर सकते हैं. इससे स्किन सॉफ्ट होगी. * एलोवीरा का पल्प स्किन पर लगाएं. यह त्वचा की नमी बनाए रखता है. * दही से मसाज करें. चाहें तो दही में शहद या नींबू का रस भी मिला सकते हैं. इससे त्वचा ग्लो करने लगेगी.
5 आसान घरेलू नुस्ख़े रोकते हैं बालों का झड़ना, जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/sV0Gg5GF6Zc

Share this article