Close

क्या आपकी नाक पर भी ब्लैक हेड्स हो जाते हैं? (10 Easy Tips To Get Rid Of Blackheads)

मेरी उम्र 22 वर्ष है. मेरी नाक पर बहुत सारे ब्लैक हेड्स हैं. मैंने ब्लैक हेड्स स्टिक भी इस्तेमाल की, लेकिन ये फिर से आ जाते हैं. इन्हें दूर करने के लिए मैं क्या करू? - सुगंधा कुलकर्णी, मुंबई   Blackheads   ज़्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है, ख़ासकर माथा, नाक और ठुड्डी का टी जोन वाला हिस्सा. ऑयली स्किन पर मुहांसे होने की संभावना ज़्यादा होती है, लिहाजा नाक पर ब्लैक और व्हाइट हेड्स होना लाज़मी है. आइए जानें, इन्हें दूर करने के कुछ चुनिंदा टिप्स: * सैलिसलिक एसिड या टी ट्री ऑयल युक्त एंटी एक्ने फेसवॉश लगाएं. * रात में सोने से पहले कॉटन को एस्ट्रिजेंट में भिगोकर नाक साफ़ करें. * सोने से पहले 0.1 प्रतिशत युक्त एडाप्लेन, 2.5 प्रतिशत युक्त बेनज़ॉयल वाला एंटी एक्ने जेल लगाएं. * नाक के छिद्रों पर उगे छोटे-छोटे बालों और ब्लैक हेड्स में काफ़ी अंतर होता है. इनसे छुटाकारा पाने के लिए नोज़ स्ट्रिप या लेज़र हेयर रिडक्शन का सहारा लिया जा सकता है. Skin tips ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे  * हल्दी पाउडर में धनिया की पत्ती को पीसकर लगाएं. ब्लैक हेड्स से मुक्ति पाने का ये एक अच्छा उपाय है. * ककड़ी को पीसकर चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तो ठंडे पानी से धो दें. ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी. * 1 टीस्पून शक्कर के दानों में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर रगड़ें. * दालचीनी के पाउडर में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं और जहां ब्लैक हेड्स हैं, वहां लगाएं. इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलेगा. * नियमित रूप से ऑलिव ऑयल से मसाज करें, क्योंकि यह ब्लैक हेड्स को बनने से रोकता है. * 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी, आधा टीस्पून संतरे के छिलके का पाउडर, चुटकीभर स़फेद चंदन और 1 टीस्पून पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. इस घरेलू फेस स्क्रब से ब्लैक हेड्स निकलते हैं और रंग भी साफ़ होता है.

Share this article