Close

१० अजब गज़ब रोचक तथ्य (10 Interesting Amazing facts)

ये दुनिया अजीबोगरीब तथ्यों से भरी पड़ी है. जिन्हें जानकर आश्‍चर्य तो होता ही है, कई बार यक़ीन करना भी मुश्किल हो जाता है. यहां पर ऐसे ही कुछ बेहद दिलचस्प जगहों के बारे में बता रहे हैं.

रहस्यमयी द्वीप

हमारे देश के अंडमान में एक ऐसा द्वीप है, जहां पर बाहर के लोग नहीं जा सकते. जी हां, हम बात कर रहे हैं नॉर्थ सेंटिनल द्वीप की. अंडमान में स्थित इस रहस्यमयी द्वीप पर केवल नाव के सहारे ही पहुंचा जा सकता है. 

यहां पर तक़रीबन साठ हज़ार साल पुराने इंसानी कबीले रहते आए हैं. चौंकानेवाली दिलचस्प बात यह है कि यहां के निवासी बाहरी लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं. वे अपने द्वीप को छोड़कर बाहरी दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानते. इस स्थान और यहां पर रहनेवाले कबीलों को संरक्षित श्रेणी में रखा गया है. गौर करनेवाली बात यह भी है कि उत्सकुतावश कोई इस द्वीप पर आने का प्रयास करता है, तो यहां के निवासी उन पर अटैक करते हैं. कहानी का निचोड़ यह है कि द्वीप के स्थानीय जनजाति कबीले वाले बाहरी लोगों को बर्दाश्त नहीं करते, इस कारण वे उन्हें अपने यहां आने से पहले ही खदेड़ देते हैं. यहां तक कि हत्या तक कर देते हैं. इन्हीं वजहों से एक तरह से नॉर्थ सेंटिनल द्वीप पर बाहरी लोगों के आने पर प्रतिबंध लग गया है. 

अनोखी परंपरा

राजस्थान में रामदेयो नाम का एक ऐसा गांव है, जहां पर दो शादी करने की सदियों से परंपरा रही है. यहां पर तक़रीबन हर शख़्स दो विवाह करता है. यहां के निवासियों की कुछ धार्मिक मान्यताएं ऐसी हैं कि पुरुषों को दो पत्नी रखना अनिवार्य है. उनके अनुसार, यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके यहां बेटियां ही होती हैं. बाद में आख़िरकार बेटे की चाह में उन्हें दोबारा ब्याह करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? (Do You Know These Interesting Facts)

स्नैक आइलैंड

ब्राजील के साओ पाओलो शहर के पास के एक द्वीप जिसे नाग आइलैंड कहते हैं, में सांपों का एकछत्र राज है. यहां पर तक़रीबन स्नैक की चार हज़ार ख़तरनाक प्रजातियां हैं. यहां से आज तक कोई भी ज़िंदा वापस नहीं आ सका है. इसी वजह से वहां की सरकार ने सैलानियों को वहां जाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है. हां, शोध आदि के लिए केवल वैज्ञानिक जा सकते हैं.

लिटिल चाइना टाउन

यदि आपको कहां जाए कि यहां पर हर व्यक्ति बहुत छोटा यानी बौना है, तो आप यक़ीन नहीं कर पाएंगे. लेकिन यह सच है. सीच्वान गांव जो चीन में है, के रहनेवाले सभी व्यक्ति छोटे कद के यानी बौने हैं. यहां के रहवासियों की हाइट औसतन क़रीब दो-तीन फीट तक की है. इस बात की काफ़ी खोज की जा रही है कि आख़िरकार इस गांव के सभी लोग बौने क्यों हैं. यहां के निवासियों का कहना है कि बरसों पहले गांव में कुछ रहस्यमयी रोग स्थानीय लोगों को हो गया था. बकौल उनके इस बीमारी का सबसे अधिक बुरा आघात पांच-सात साल के बच्चों को हुआ और उनका हाइट बढ़ना रुक गया. इस तरह यह गांव बौने के गांव से मशहूर होता चला गया.

मास्टर स्ट्रोक्स

* डायटलोव दर्रा- जहां रशियन माउंटेनियर की रहस्यमयी हालात में हुई मृत्यु आज तक रहस्य बनी हुई है.

* विश्वभर में सबसे अधिक पिरामिड सूडान देश में है.

* ब्राजील देश के मुज़रिम अपनी पढ़ी हुई बुक्स पर रिपोर्ट बनाकर अपनी सज़ा को कम से कम चार दिन कम कर सकते हैं.

* क्या आपने कभी सुना है कि अपने दांतों को चमकाने के लिए रोम वासी यूरिन का उपयोग करते हैं.

* एक रहस्यमय पकी हुई फिस्टोस डिस्क है, जिस पर अज्ञात चित्रलिपि है.

* विश्‍व के सबसे पहले कैमरे की ख़ासियत कहे या बोरियत यह थी कि वो इतनी धीमी गति से काम करता था कि फोटो खींचने के लिए तक़रीबन आठ घंटे का समय लग जाता था यानी कैमरे का फोटो लेने का प्रोसेस इस कदर स्लो था.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: इन अजब-गज़ब तथ्य को जानकर हैरान रह जाएंगे आप… (You Will Be Surprised To Know These Interesting Facts)

Photo Courtesy: Freepik

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/