Close

क्या आप जानते हैं? (Do You Know These Interesting Facts)

क्या आप जानते हैं?
the-amazing-benefits-of-honey1
  •  ब्राज़ील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है.
  •  अमेरिका में 12% वैज्ञानिक व 38% डॉक्टर भारतीय हैं. और नासा में भी 36% वैज्ञानिक भारतीय ही हैं.
  •  तो हम एक मिनट में 20 बार पलकें झपकाते हैं, पर यदि कंप्यूटर के सामने हों, तो केवल 7 बार ही पलकें झपकाते हैं.
  • तमिलनाडु के तंजौर में बसा बृहदेश्‍वर विश्‍व का पहला ग्रेनाइट मंदिर है.
  • कटल फिश नामक मछली का रक्त नीला होता है.
hqdefault (4)
  •  पेट में एक एसिड हाइड्रोक्लोरिक ऐसा भी होता है, जो रेज़र ब्लेड को भी पचा सकता है.
  • किसी भी वेबसाइट पर पहली बैनर ऐड साल 1994 में दिखाई गई थी.
  • साल 2012 के ओलिंपिक में ऐसा पहली बार हुआ था कि टीम में 269 महिलाएं और 261 पुरुष थे.
  • न्यूज़ीलैंड पहला ऐसा देश था, जिसने महिलाओं को वोट देने का अधिकार दिया.
  •  धरती के 80% जीव कीड़े-मकोड़े हैं.
  • अफ्रीकी महाद्वीप में बोली जानेवाली भाषा एक हज़ार से भी अधिक है.
  •  साउथ ऑस्ट्रेलिया की एयर्स माउंटेन हर रोज़ अपना रंग बदलता है.
  •  नवापुर भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है, जो आधा महाराष्ट्र मेंं, तो आधा गुजरात में पड़ता है.

ओमप्रकाश गुप्ता

Share this article