- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
10 मेकअप टिप्स सर्दियों में...
Home » 10 मेकअप टिप्स सर्दियों में...
10 मेकअप टिप्स सर्दियों में ड्राई स्किन को बनाते हैं सिल्की सॉफ्ट (10 Makeup Tips For Winter Dry Skin)

सर्दियों (Winter) में ड्राई स्किन (Dry Skin) के लिए 10 मेकअप टिप्स (Makeup Tips) जानने बहुत ज़रूरी हैं, वरना आपका मेकअप खराब दिख सकता है. रूखी, बेजान और खींची-खींची नज़र आने वाली ड्राई स्किन को आप मेकअप से परफेक्ट लुक दे सकती हैं. सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए 10 मेकअप टिप्स ज़रूर ट्राई करें.
1) ड्राई स्किन को ऐसे करें क्लीन
मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करें, ताकि डेड सेल्स पूरी तरह निकल जाएं और चेहरा साफ़ दिखाई दे. ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए साबुन का इस्तेमाल कभी न करें, साबुन से चेहरे का नैचुरल ऑयल धुल सकता है. ड्राई स्किन को क्लीन करने के लिए माडल्ड फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
2) ड्राई स्किन को ऐसे करें मॉइश्चराइज़
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो मेकअप की शुरुआत हमेशा मॉइश्चराइज़र से करें. मॉइश्चराइज़र से चेहरे को 4-5 मिनट तक मॉइश्चराइज़ करें, ऐसा करने से स्किन सॉफ़्ट बन जाएगी.
3) ड्राई स्किन के लिए कंसीलर
ड्राई स्किन के लिए लिक्विड या क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें. मेकअप करते समय फाउंडेशन से लाइट शेड का कंसीलर अप्लाई करें.
4) ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन
ड्राई स्किन के लिए क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का प्रयोग करें. ऐसा करने से आपको ग्लोइंग इफेक्ट मिलेगा.
5) ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप
ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप करते समय हमेशा क्रीमी आईशैडो इस्तेमाल करें, ये पाउडर बेस्ड आईशैडो से कई ज़्यादा अच्छा लुक देता है. ड्राई स्किन के लिए आई मेकअप करते समय पेंसिल आई लाइनर या काजल की बजाय लिक्विड आई लाइनर लगाएं. ये ज़्यादा अट्रैक्टिव लगता है.
यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)
6) ड्राई स्किन के लिए ब्लशर
ड्राई स्किन के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करते समय क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लशर को प्राथमिकता दें, इससे आपको शाइनी इफेक्ट मिलेगा.
7) ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप
ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप करते समय ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं. ग्लॉसी लिपस्टिक से होंठ ड्राई नहीं लगेंगे.
यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Easy Makeup Tips For Dark Skin Tones)
ड्राई स्किन के लिए स्मार्ट मेकअप टिप्स:
8) मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह मॉइश्चराइज़ कर उसे मुलायम बनाएं.
9) वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. मैट, पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से परहेज करें. इससे त्वचा और भी रूखी नज़र आ सकती है.
10) भूल से भी चेहरे पर लगाने के लिए फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. इससे स्किन और भी ड्राई नज़र आती है.
गोरी-सुंदर स्किन के लिए घर पर ऐसे बनाएं फेस पैक, देखें वीडियो:
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.