- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
कर्ली बालों की देखभाल के 10 आसान...
Home » कर्ली बालों की देखभाल के 10...
कर्ली बालों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Must Know Tips For Curly Hair)

कर्ली यानी घुंघराले बालों (Curly Hair) की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि कर्ली बाल ड्राई और रफ भी होते हैं. कर्ली बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाए रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी होगी. 10 आसान तरीक़े आपके कर्ली बालों को आसानी से सॉफ्ट और हेल्दी बना सकते हैं. कर्ली बालों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े आप भी ज़रूर आज़माएं.
कर्ली बालों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े:
1) यदि आपके बाल कर्ली और रफ हैं, तो आप हफ्ते में 2 दिन से ज़्यादा शैम्पू न करें, वरना आपके बाल और रूखे और बेजान हो जाएंगे.
2) बालों की नमी बनाए रखने के लिए हर बार शैम्पू करने के बाद बालों में कंडीशनर ज़रूर लगाएं.
3) ख़ासतौर से कर्ली बालों के लिए बने शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.
4) पतले दांत वाली कंघी का इस्तेमाल न करें. कर्ली बालों के लिए मोटे दांत वाली कंघी बेस्ट होती है.
5) स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स के बहुत ज़्यादा इस्तेमाल से बचें.
यह भी पढ़ें: दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के 5 घरेलू उपाय (5 Home Remedies To Get Rid Of Split Ends)
6) गीले बालों को तौलिए से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से दबाएं. साथ ही बालों को नैचुरल तरी़के से सूखने दें.
7) बालों की लंबाई मेंटेन करने के लिए हर 3 महीने में बालों को ट्रिम ज़रूर करवाएं.
8) उलझे हुए कर्ली बालों को उंगलियों से या मोटे दांत वाली कंघी से सुलझाएं. ग़लती से भी ब्रश का इस्तेमाल न करें. इससे बाल टूट सकते हैं.
9) बालों को टूटने से बचाने के लिए सोते समय सिल्क या सैटिन का स्कार्फ बांधें.
10) सोते समय टाइट चोटी न बांधे, क्योंकि खिंचने से बाल टूट सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बालों की 5 समस्याओं से छुटकारा पाएं 5 घरेलू उपाय से (5 Effective Home Remedies For 5 Common Hair Problems)