Close

10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)

10 न्यू हेयर स्टाइल (New Hair Styles) बनाने का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए हमारे बताए स्टेप्स सीखें और रोज़ बनाएं न्यू हेयर स्टाइल. हम आपको बता रहे हैं 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा, जिसे सीखकर आप मिनटों में 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाना सीख सकती हैं. New Hairstyles For Women 1) ब्रेडेड हाई बन हेयर स्टाइल (Braided High Bun Hairstyle)  * बालों को अच्छी तरह कंघी करके हाई पोनीटेल बनाएं. * पोनीटेल से बाल का एक सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें. * बचे हुए बाल का जूड़ा बनाएं. * चोटी को जूड़े पर लपेटकर पिनअप कर लें. Hairstyles For Women 2) ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle) * बीच में मांग निकालें. दोनों कान के पास से बालों का सेक्शन लेकर आपस में ट्विस्ट करें. * ट्विस्ट को थोड़ा लूज़ करें. चित्रानुसार रबरबैंड लगाएं. * पीछे के बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करके दो चोटी बनाएं. * दोनों चोटी को क्रिसक्रॉस करके लपेट लें. पिन से सेक्योर कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)
Hairstyles Tips 3) फिशटेल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Fishtail Braided Bun Hairstyle) * दोनों कान के पास से बालों का छोटा-छोटा सेक्शन लेकर ट्रांसपरेंट रबरबैंड से बांधें. * अब उसके नीचे से ही बालों का एक सेक्शन और लें और पहले सेक्शन के अंदर से ले जाते हुए दोबारा रबरबैंड लगाएं. * तीसरा-चौथा सेक्शन भी इसी तरह लेते हुए रबरबैंड लगाती जाएं (देखें चित्र). * इसी तरह छोटे-छोटे सेक्शन लेते हुए बनाती जाएं. ख़ूबसूरत-सी डिज़ाइन बन जाएगी. * बालों को थोड़ा लूज़ कर लें. * रबरबैंड को छिपाने के लिए छोटे-छोटे डायमंड हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करें. Hairstyles Tips For Women 4) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle) * बालों को स्ट्रेट कर लें. स्ट्रेट बालों में ये हेयर स्टाइल अच्छी लगती है. * दाएं-बाएं और बीच से बालों का सेक्शन लेकर सिंपल चोटी गूंथें. * इसी तरह एक चोटी दाईं तरफ़ और एक बाईं तरफ़ बनाएं. * चोटी को लूज़ कर लें. इससे डिफरेंट लुक मिलेगा. Hair Styles For Women
सीखें दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo 5) बबल्स ब्रेड हेयर स्टाइल (Bubble Braid Hairstyle) * पूरे बालों में अच्छी तरह कंघी करें. * हाई पोनीटेल बना लें. * पोनीटेल में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबरबैंड लगाएं. * दो रबरबैंड के बीच के बालों को लूज़ करके बबल्स जैसा लुक दें. Bubble Braid Hairstyle 6) साइड पोनीटेल हेयर स्टाइल (Side Ponytail Hairstyle)  * आगे से पीछे की तरफ़ मांग निकालते हुए बालों को दो भाग में डिवाइड करें. * एक तरफ़ के बालों से लो पोनीटेल बना लें. * दूसरी तरफ़ के बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें. * हर सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए पोनीटेल के साथ अटैच करती जाएं.
यह भी पढ़ें: 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Easy Party Hairstyles For Every Special Occasion)
Side Ponytail Hairstyle 7) नॉटेड सागर हेयर स्टाइल (Knotted Sagar Hairstyle) * बालों में अच्छी तरह कंघी करें. * जिस तरह सागर चोटी में दाएं-बाएं तरफ़ से बालों का सेक्शन लेकर चोटी बनाते हैं, उसी तरह दोनों तरफ़ से बालों का सेक्शन लेकर गांठ बनाती जाएं. (देखें चित्र) * चाहें तो पूर बालों की नॉटेड चोटी बनाकर छोड़ दें या फिर चोटी बनाकर बन बना लें. Knotted Sagar Hairstyle 8) पार्टी हेयर स्टाइल (Party Hairstyle)  * ये हेयर स्टाइल भी छोटे बालों के लिए ही है. * पूरे बालों को स्ट्रेट करें. * पीछे हेयर पैकिंग लगाएं. * आगे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर बाकी के बालों को जेल लगाकर फ्लैट लुक देते हुए पैकिंग पर पिनअप करते जाएं. बुफे जैसा लुक आ जाएगा. * आगे के बाल की वेव्स बनाकर यूं ही छोड़ दें. Party Hairstyle
सीखें आलिया भट्ट जैसी स्टाइलिश हेयर स्टाइल, देखें वीडियो: 
https://youtu.be/5oSEl80lTrs 9) क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल (Criss Cross Hairstyle)  * टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर रबरबैंड से सिक्योर करके पोनीटेल बना लें. * अब बाईं तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर अच्छी तरह कंघी करके पोनी के दाईं ओर पिनअप कर लें. * अब दाईं ओर से बाल का सेक्शन लेकर बाईं ओर पिनअप करें. * इसी तरह दोनों तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर पिनअप करती जाएं. * बाकी के बाल खुले ही छोड़ दें. Criss Cross Hairstyle 10) फ्रंट पफ हेयर स्टाइल (10 Front Puff Hairstyle) * ये स्टाइल स्ट्रेट बालों पर अच्छी लगती है. अगर आपके बाल स्ट्रेट नहीं हैं, तो उन्हें स्ट्रेट कर लें. * सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें. * इसका पफ बनाकर पिनअप कर लें. बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें या चाहें तो मेसी चोटी भी बना सकती हैं. Front Puff Hairstyle
सीखें सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE

Share this article