एक्ट्रेस सारा अली खान अपने शानदार एक्टिंग हुनर और खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. उनके अट्रैक्टिव लुक हर किसी को अपनी ओर आकर्षिक कर लेता है. ऐसी बात नहीं है कि सारा अली खान अब जाकर अट्रैक्टिव लगने लगी हैं, ब्लिक बचपन से ही वो अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षिक कर लेती थीं. बचपन में वो दिखने में इतनी क्यूट थीं कि कोई भी उन्हें प्यार करने से खुद रोक न पाए. ये बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जब सारा अली खान 10 साल की थीं, तभी का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
10 साल की छोटी सी सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ कौन बनेगा करोड़पति शो में पहुंची थीं. जहां उन्हें देख कर अमिताभ बच्चन भी मंत्रमुग्ध हो गए थे.
आज के समय में सारा अली खान बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं . चुकी सारा की मां अमृता सिंह और उनके पापा सैफ अली खान दोनों फिल्मी बैकग्राउंड से हैं तो ऐसे में सारा अली खान का शूटिंग पर जाना लगा रहता था. साल 2005 की बात है जब सारा मात्र 10 साल की थीं. वो अपने पापा सैफ और प्रीति जिंटा के साथ उनकी फिल्म सलाम नमस्ते के प्रमोशन के लिए केबीसी में गई थीं. इसी कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 के एक एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सारा का क्यूट अंदाज लोगों को इम्प्रेस कर रहा है.
कौन बनेगा करोड़पती के सीजन 5 के एक एपिसोड में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे सवालों के जवाब दे रहे हैं और सारा अली खान ऑडियंस में अपनी एक दोस्त के साथ बैठी हैं.
सारा ने अमिताभ बच्चन को किया आदाब - वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमिताभ बच्चन सारा अली खान से बात कर रहे हैं. वो सारा से आदाब करने को कहते हैं तो सारा बड़े प्यारे अंदाज में बिग बी को आदाब कहती हैं. अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं कि, "मैं देख सकता हूं कि आप अपनी एक दोस्त के साथ यहां मौजूद हैं. कृपया सारा अली खान के लिए जोरदार तालियां." वीडियो में 10 साल की सारा बड़ी प्यारी लग रही हैं.