Close

मिस्टीरियस गर्ल परवीन बाबी की ज़िंदगी में थे कई रहस्य (12 Interesting Facts About mysterious girl Parveen Babi)

parveen-babi-photo बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस ऐक्ट्रेस में नाम शुमार था परवीन बाबी (Parveen Babi) का. परवीन भले ही बॉलीवुड की जानीमानी ऐक्ट्रेस थीं, लेकिन उनकी ज़िंदगी में कई राज़ छुपे थे. आज उनकी पुण्यतिथि है. उनकी गुमनाम मौत पर भी रहस्य बना हुआ है. आइए, जानते हैं मिस्टीरियस गर्स परवीन बाबी के बारे में ये 10 बातें.
  • परवीन बाबी इकलौती संतान थीं. माता-पिता के 14 सालों के इंतज़ार के बाद परवीन का जन्म हुआ.
  • जब परवीन सात साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता को खो दिया था.
  • कॉलेज के दिनों से ही परवीन काफ़ी बोल्ड थीं. जब डायरेक्टर बीआर इशारा ने उन्हें अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में मिनी स्कर्ट पहने और हाथों में सिगरेट पकड़े हुए देखा, उसी वक़्त उन्होंने परवीन को पहली फिल्म का ऑफर दे दिया.
  • साल 1976 में टाइम मैगज़ीन के कवर पेज पर छपने वाली बॉलीवुड की पहली ऐक्ट्रेस बनीं.
  • परवीन की पहली फिल्म फ्लॉप रही. लेकिन परवीन ने अपनी कोशिश जारी रखी.
  • फिल्म मजबूर उनकी पहली सुपरहिट फिल्म रही, जिसमें परवीन के अपोज़िट अमिताभ बच्चन थे. उसके बाद उन्होंने बिग बी के साथ कई फिल्में कीं.
  • आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया था.
  • परवीन बाबी ने शादी नहीं की थी. लेकिन उनका नाम महेश भट्ट, डैनी के साथ जुड़ा था.
  • ख़बरें थीं कि महेश भट्ट परवीन के प्यार में कुछ इस कदर पड़ गए थे कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी दे दिया. लेकिन इनका रिश्ता भी चला नहीं. महेश से अलग होने के बाद परवीन काफ़ी डिप्रेशन में चली गई थीं. फिल्मों से दूर होकर वो अमेरिका चली गई थीं.
  • परवीन के दिवानों की लिस्ट में ऐक्टर बॉब क्रिस्टो का नाम भी शामिल है. बॉब ऑस्ट्रेलियन थे, लेकिन एक तरफ़ा प्यार में दिवाने बॉब परवीन के लिए मुंबई ही बस गए.
  • परवीन बाबी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं.
  • 22 जनवरी 2005 परवीन अपने जुहू के फ्लैट में मृत पाई गईं. उनके घर के बाहर दूध के पैकेट और अखबार दो दिनों से ऐसे ही पड़े हुए थे. उनकी मौत कैसे हुई इस पर भी रहस्य बना हुआ है. बताया जाता है कि वो डायबिटीज़ और पैर की बीमारी गैंगरीन से पीड़ित थीं.

Share this article