* व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है इसलिए ये समर के लिए बेस्ट है.
* व्हाइट कलर हीट को बहुत कम एब्सॉर्ब करता है, जिससे आपको मिलता है सॉफ्ट व कूल लुक.
* व्हाइट आपको समर में भी कूल रखता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स और कुछ टॉप्स ज़रूर रखें.
* कूल के अलावा व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे किसी भी ओकेज़न पर पहन सकती हैं.
* व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता इसलिए ये एक सेफ ऑप्शन है.
* व्हाइट कलर सभी स्किन टाइप को सूट करता है, इसलिए आपका स्किन टोन या कॉम्प्लैक्शन चाहे जो हो, आप बिंदास व्हाइट को अपना फेवरेट बना सकती हैं.
* व्हाइट को सभी कलर्स व एक्सेसरीज़ कॉम्प्लीमेंट करती हैं. ऐसे में आपको स्टाइलिंग के लिए ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं.
* व्हाइट ऐसा कलर है, जो लगभग सभी को पसंद आता है, यह आंखों को चुभता नहीं और सूदिंग लगता है.
* यह आपको फॉर्मल लुक देने के साथ-साथ लाइट भी फील कराता है. अगर आपको किसी ऑफिशियल मीटिंग में जाना है, जो सिंपल-सी व्हाइट कुर्ती या शर्ट भी आपको कंफर्टेबल लुक देगी, साथ ही अगर आपको रात में डिनर पर जाना हो, तो वहां भी आप इसी लुक को कैरी कर सकती हैं.
* स़िर्फ सिंपल ही नहीं, अगर हैवी ड्रेसेस भी व्हाइट में हों, तो आपको वो गौडी या लाउड लुक कभी नहीं देंगी. आप लगेंगी चांदनी-सी हसीन और सबसे डिफरेंट.
यह भी देखें: फैशन का नया अंदाज़- डस्टर जैकेट
* अगर आप भी समर में कूल लगना चाहती हैं, तो व्हाइट के साथ स्टाइलिंग करें.
* थोड़ा कलर ऐड करने के लिए एक्सेसरीज़, फुट वेयर या हैंड बैग्स कलरफुल ले सकती हैं.
यह भी देखें: स्लिम लुक के लिए स्टाइलिंग ट्रिक्स
Photo Courtesy: Lakme Fashion Week Summer/Resort 2017
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied
