Close

12 वजहें समर में व्हाइट कलर पहनने की (12 Reasons To Wear White This Summer)

हॉट समर में कूल एंड क्लासी नज़र आने के लिए व्हाइट कलर (Wear White This Summer) को बनाइए अपना स्टाइल स्टेटमेंट, क्योंकि समर में व्हाइट कलर पहनना है सेफ और स्मार्ट आइडिया. Wear White in Summer * व्हाइट सूदिंग और लाइट कलर है इसलिए ये समर के लिए बेस्ट है. * व्हाइट कलर हीट को बहुत कम एब्सॉर्ब करता है, जिससे आपको मिलता है सॉफ्ट व कूल लुक. 1 Anushree Reddy at LFW SR 17 (2) * व्हाइट आपको समर में भी कूल रखता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में व्हाइट कॉटन कुर्तीज़, कॉटन शर्ट, टी-शर्ट्स और कुछ टॉप्स ज़रूर रखें. * कूल के अलावा व्हाइट बहुत ही क्लासी लगता है. आप इसे किसी भी ओकेज़न पर पहन सकती हैं. 2 MR4_6389 * व्हाइट कलर कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता इसलिए ये एक सेफ ऑप्शन है. * व्हाइट कलर सभी स्किन टाइप को सूट करता है, इसलिए आपका स्किन टोन या कॉम्प्लैक्शन चाहे जो हो, आप बिंदास व्हाइट को अपना फेवरेट बना सकती हैं. 3 MR4_7103 * व्हाइट को सभी कलर्स व एक्सेसरीज़ कॉम्प्लीमेंट करती हैं. ऐसे में आपको स्टाइलिंग के लिए ज़्यादा कुछ सोचने की ज़रूरत नहीं. * व्हाइट ऐसा कलर है, जो लगभग सभी को पसंद आता है, यह आंखों को चुभता नहीं और सूदिंग लगता है. Wear White in Summer * यह आपको फॉर्मल लुक देने के साथ-साथ लाइट भी फील कराता है. अगर आपको किसी ऑफिशियल मीटिंग में जाना है, जो सिंपल-सी व्हाइट कुर्ती या शर्ट भी आपको कंफर्टेबल लुक देगी, साथ ही अगर आपको रात में डिनर पर जाना हो, तो वहां भी आप इसी लुक को कैरी कर सकती हैं. * स़िर्फ सिंपल ही नहीं, अगर हैवी ड्रेसेस भी व्हाइट में हों, तो आपको वो गौडी या लाउड लुक कभी नहीं देंगी. आप लगेंगी चांदनी-सी हसीन और सबसे डिफरेंट.
यह भी देखें: फैशन का नया अंदाज़- डस्टर जैकेट
Wear White in Summer * अगर आप भी समर में कूल लगना चाहती हैं, तो व्हाइट के साथ स्टाइलिंग करें. * थोड़ा कलर ऐड करने के लिए एक्सेसरीज़, फुट वेयर या हैंड बैग्स कलरफुल ले सकती हैं.
यह भी देखें: स्लिम लुक के लिए स्टाइलिंग ट्रिक्स
Wear White in Summer Photo Courtesy: Lakme Fashion Week Summer/Resort 2017
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Share this article