- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सुंदर-गोरी रंगत पाने के लिए...
Home » सुंदर-गोरी रंगत पाने के लिए...
सुंदर-गोरी रंगत पाने के लिए आज़माएं ये 15 हिट नुस्ख़े ( 15 Tips For Fair Skin)

By Shilpi Sharma in Skin Care , Beauty
- केसर सर्दियों में त्वचा की रंगत निखारने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. थोड़े-से दूध में 2-3 केसर डालकर छोड़ दें. जब दूध का रंग हल्का पीला हो जाए तो इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट छोड़ दें. फिर चेहरा धो लें.
- केले को मैश करके उसमें दूध मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें.
- अंडे की सफ़ेदी और शहद को मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहरा धो दें.
- मेथी की पत्तियों का पेस्ट गोरापन तो देता ही है, साथ ही पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.
- नींबू का रस, शहद और वेजीटेबल ऑयल मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें.
- पत्तागोभी को पानी में उबालें और इस पानी से चेहरा धोएं. चेहरे पर निखार आएगा.
ये भी पढ़ेंः घर बैठे पाएं गोरी, जवां व खिली-खिली त्वचा - ककड़ी को दूध में मिलाकर क्लींज़र की तरह यूज़ करें. चेहरा ग्लो करने लगेगा.
- स्मूद और ग्लोइंग स्किन के लिए शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
- एक टेबलस्पून गुलाबजल में एक टेबलस्पून दूध और 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर निखार आता है.
- पपीते का पल्प चेहरे पर लगाए. ये गोरापन तो देता ही है, डेड स्किन से छुटकारा दिलाकर स्किन को रिपेयर भी करता है.
- नियमित रूप से दही लगाने से भी रंगत निखरती है.
- एक टेबलस्पून शहद और दो टेबलस्पून बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें.
- एेलोवेरा का फ्रेश जेल लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा धो लें.
- टमाटर के पल्प में 2-3 बूंदें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें.
- आधा टीस्पून शहद में चुटकीभर दालचीनी पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.
ये भी पढ़ेंः गोरी रंगत पाने के जांचे-परखे नुस्खे