Close

लोन लेने से पहले जानें 18 ज़रूरी बातें (18 Important Things Before Taking A Loan)

Important Things Before Taking A Loanबैंकिंग क्षेत्र ने अपने उपभोक्ताओं को लोन (Loan) संबंधी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, पर सही जानकारी न होने के कारण वे लोन लेने से डरते हैं. कहीं न कहीं उनके मन में एक डर छिपा रहता है. उन्हें यह भ्रम रहता है कि पर्याप्त जानकारी न होने के कारण कहीं कोई वित्तीय हानि न हो जाए. उनके इसी भ्रम को दूर कर रहे हैं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के लोन एक्सपर्ट अमित कुमार दुबे, जिन्होंने लोन से जुड़ी बारीक़ियों के बारे में हमें विस्तार से बताया. Important Things Before Taking A Loan - कोई भी लोन लेने से पहले अपने एरिया के 4-5 बैंकों से लोन संबंधी जानकारी प्राप्त करें कि कौन-सा बैंक अधिकतम राशि तक कितना लोन दे सकता है? महिलाओं के लिए लोन संबंधी कोई विशेष योजना है? इत्यादि. और भी पढ़ें: क्या आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं?  - लोन संबंधी योजना को ध्यान में रखकर और अपनी रिक्वायरमेंट के अनुसार बैंक का चुनाव करें. - लोन ऐसी संपत्ति के लिए लें, जिससे भविष्य में बेचने पर मुनाफा मिले, जैसे- प्रॉपर्टी, घर, सोना आदि. - यदि आप व्यापार के लिए लोन ले रही हैं, तो ऐसा व्यापार करें, जिसमें मुनाफे की संभावना जल्दी और अधिक हो. - अपनी वार्षिक आय का 20% से ज़्यादा लोन न लें. - लोन की ईएमआई इतनी हो की, आपकी मासिक आय का 10% से ज़्यादा भुगतान न करना पड़े. - लोन लेने में किसी तरह की जल्दबाज़ी न करें. सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के बाद ही कोई निर्णय लें. - कोई भी लोन लेने से पहले मार्केट की पूरी रिसर्च कर लें यानी विभिन्न बैंकों से लोन से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लें, जैसे- ब्याजदर, लोन की अवधि व कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स जमा कराने होंगे इत्यादि. - कार या घर ख़रीदते समय डेवलपर्स का विभिन्न बैंकों के साथ ख़ास अनुबंध होता है. ये बैंक लोन के स्पेशल ऑफर्स के साथ-साथ अधिकतम राशि तक लोन देते हैं. - डॉक्युमेंट्स के सभी फोटोकॉपीज़ को अटैचटेड कराकर तैयार रखें. - डॉक्युमेंट्स देते समय बैंक एग्ज़ुक्युटिव को घर-कार आदि के ऑरिजनल डॉक्युमेंट्स न दें. और भी पढ़ें: एजुकेशन लोन की एबीसी  - डॉक्युमेंट्स संबंधी सभी डिटेल्स को भरने से पहले अच्छी तरह पढ़ व समझ लें. किसी तरह का संदेह होने पर बैंक एग्ज़ुक्युटिव से संपर्क करें. - लोन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी ज़रूरी सूचनाओं को अच्छी तरह पढ़ व समझ लें. - यदि आप किसी चार्ज़ेस या फी के संबंध में कोई चेक इश्यु कर रही हैं, तो बैंक के नाम से चेक इश्यु करें, न कि एग्ज़ुक्युटिव के नाम पर. - डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद, यदि आपका लोन लेने का निर्णय बदलता है, तो तुरंत बैंक को सूचित करें. - एक अवधि के बाद यदि लोन के स्वीकृत और अस्वीकृत होने की सूचना बैंक से नहीं मिलती है, तो तुरंत संबंधित अधिकारी से संपर्क करें. - कोई भी लोन लेने के लिए एक साथ एक से अधिक बैंकों में अप्लाई न करें. - लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के सभी बिलों का भुगतान कुछ महीने पहले ही कर दें. और भी पढ़ें: अब सस्ते लोन पर ख़रीदिए घर

- पूनम नागेंद्र शर्मा

[amazon_link asins='B01KTFQOL4,B01G7HWST0,B01BFK9T2I,B01BC3ADIW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='50dc5f13-ce7e-11e7-9617-39fffd89677f']  

Share this article