Close

गुल पनाग- बोल्ड एंड ब्यूटीफुल (20YearChallange: Gul Panag Hot Avatar)

गुल पनाग (Gul Panag) अपने बोल्ड अंदाज़ और बेबाक़ बयान के लिए काफ़ी मशहूर हैं. हाल ही में वे मालदीव में छुट्टियां बिता कर आईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलीडे की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन जिस फोटो ने लोगों को सबसे अधिक आकर्षित किया, वो थी उनकी अब की और बीस साल पुरानी कंबाइन तस्वीर, जिसमें उनके फिगर को देख हर कोई दंग रह गया. क्योंकि जिस तरह उनकी बॉडी व फिटनेस बीस साल पहले थी, आज भी वो ज्यों की त्यों बरक़रार है. Gul Panag डोर व धूप फिल्मों में गुल पनाग के सादगीभरे सशक्त अभिनय को भला कौैन भूला सकता है. वैसे गुल इन दिनों वेब सीरीज़ द फैमिली मैन से सुर्ख़ियों में आई थीं. पिछली बार उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देखा गया था. जल्द ही वे बायपास रोड फिल्म में एक अलग अंदाज़ में दर्शकों से रू-ब-रू होंगी. हां, हम बात कर रहे थे गुल पनाग की ग्लैमर्स स्विम सूट में तुलनात्मक तस्वीर की. इस वायरल फोटो में गुल ने स्विमिंग सूट में अपनी बीस साल पुरानी तस्वीर और अभी की भी स्विमिंग सूट मे दोनों को ही साथ में रखते हुए इस लाजवाब तस्वीर को पोस्ट किया है. दोनों ही तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता कि एक आज की है और दूसरी बरसों पुरानी. इस पूर्व मिस इंडिया ने यह साबित कर दिखाया कि यदि आप अपनी सेहत और ब्यूटी को लेकर कॉन्शस रहते हैं, तो उम्र कभी आड़े नहीं आती. इसका सबसे बड़ा उदाहरण अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा आदि हैं. जब से गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर अपनी दो दशक पुरानी और आज की फोटो एक जैसी स्विमिंग सूट के साथ फोटो शेयर की है, तब से यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़-सी आ गई है. हर कोई अपने-अपने ढंग से रिएक्ट कर रहा है. कोई उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी कह रहा है... तो कोई बोल्ड एंड ब्यूटीफुल... कोई इस सच्चाई को लेकर आश्‍चर्यचकित है कि दोनों तस्वीरों मेंं बरसों का अंतराल है. इसकी ख़ासियत यह भी थी कि गुल पनाग बीस साल पहले मालदीव आई थीं, तब उन्होंने स्विमिंग सूट में अपनी तस्वीरें खिंचवाई थीं. इसके बाद वे बीस साल बाद दोबारा मालदीव छुट्टियां बिताने आईं. यानी सालों का गैप भले ही रहा पर गुल पनाग के फिगर और पहनावे में कोई अंतर नहीं आया. सिंपल, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल. इस पर मज़ेदार बात यह भी है कि वे अपने छोटे लाड़ले बेटे निहाल के साथ मालदीव में समंदर, बीचेस, डॉल्फिन के झुंड, ख़ूबसूरत वादियों आदि का ख़ूब लुत्फ़ उठाया. अपने बेटे के साथ की भी कई प्यारी तस्वीरें उन्होंने शेयर की. आइए, आप भी उनका आनंद लें... Gul Panag Gul Panag Hot Pics Gul PanagGul Panag in Bikini Gul Panag Gul Panag Gul Panag Gul Panag यह भी पढ़ेकैटरीना कैफ से लेकर दिशा पटानी तकः बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो जिम में लड़कों को कड़ी टक्कर दे रही हैं (Katrina Kaif To Disha Patani: Bollywood Actresses Giving The Boys A Tough Time At The Gym)

Share this article