Close

24 सीज़न 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

10एटीएस चीफ जय सिंह राठौर फिर आ रहे हैं. एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस से भरपूर  24 का दूसरा सीज़न की पहली झलक एक बार रोमांचित कर देगी आपको. 24 सीज़न 2 का फर्स्ट ट्रेलर लॉन्च हुआ मुंबई में, जहां शो की टीम तो मौजूद थी ही, साथ ही ट्रेलर देखने पहुंचे आमिर खान और सोनम कपूर भी.3 2अनिल कपूर का दमदार अंदाज़ फिर नज़र आ रहा है, लेकिन इस बार जय सिंह राठौर और भी तेज़ और ख़तरनाक होंगे.5 पिछले सीज़न में देश के प्रधानमंत्री को बचाने वाले जय, इस बार देश को एक ख़तरनाक वायरस से बचाने के मिशन पर होंगे.1दूसरे सीज़न में पुराने चेहरों के साथ कई नई चेहरे भी नज़र आ रहे हैं. सिकंदर खेर, साक्षी तनवर, मधुरिमा तुली, सुर्वीन चावला, सुधाशू पांडे, हर्ष छाया जैसे कई स्टार्स ने 24 की टीम जॉइन की है.7 12 6 4 11डबल एक्शन, डर और ड्रामा का ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है 24 सीज़न 2.  

Share this article