Close

28 दिलचस्प बातें जानें एक्स बिग बॉस विनर सुपर स्टाइलिश गौतम गुलाटी के बारे में (28 Interesting Things You Should Know About Ex Bigg Boss Winner Super Stylish Gautam Gulati)

स्टाइल आइकॉन गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जितने फैशनेबल हैं, उतने ही सिंपल इंसान हैं. अपनी लाइफ और करियर को लेकर भी वो बहुत क्लियर हैं, शायद यही वजह है कि वो जहां भी जाते हैं, उनके प्रेज़ेंस को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. आइए, जानते हैं सुपर स्टाइलिश गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) के बारे में 28 दिलचस्प बातें. Gautam Gulati * मैं बहुत शरारती हूं और हर काम को मस्ती से करता हूं. मेरी एक्टिंग में भी आपको शरारत नज़र आएगी. * मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था. बार-बार आईने में अपना चेहरा देखता था और (हंसते हुए) आज भी देखता हूं. * आपको ख़ुद पर भरोसा होना चाहिए. (हंसते हुए) आपको इतना स्मार्ट दिखना चाहिए कि डेविल भी आपसे जले. * जब मैंने पहली बार ख़ुद को स्क्रीन पर देखा तो बहुत अच्छा लगा, लेकिन तब मैं अपनी बहुत ग़लतियां निकाल रहा था कि मैंने ऐसा क्यों किया, वैसा क्यों किया. ऐसा करना शायद सही है, इससे आप अगली बार और अच्छा कार कर पाते हैं. Gautam Gulati * मैंने 20 साल की उम्र में बालाजी का एक शो साइन किया था, तब मुझे लगा था कि कुछ दिन मुंबई में रहकर फिर अपने घर चला जाऊंगा, लेकिन ऐसा हो न सका. शुरू-शुरू में मुझे घर की बहुत याद आती थी और मैं कई बार रोता भी था, आज भी मैं अपने परिवार को बहुत मिस करता हूं. * मैं कई बार टूटा हूं, हारा हूं, लेकिन फिर खड़ा हुआ हूं और मैंने फिर से अपना काम शुरू किया है. मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता, इससे दुख कम होता है और आप ज़्यादा मेहनत करते हैं. * मैं ख़ुद को इस इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर मानता हूं और कई बार महसूस होता है कि मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अपने काम से ख़ुद को प्रूव करूंगा. * मैं क़िस्मत को मानता हूं, लेकिन क़िस्मत के साथ-साथ मेहनत भी बहुत ज़रूरी है. यदि आप लगातार मेहनत करते रहते हैं, तो क़िस्मत साथ देती ही है. Gautam Gulati * ग्लैमर इंडस्ट्री में जब तक आपके सितारे बुलंदियों पर होते हैं, तो हर कोई आपके आगे-पीछे घूमता है, लेकिन जब आपका सिक्का नहीं चलता, तो सब आपसे किनारा कर लेते हैं. * मैं क्रिटिसिज़्म से चिढ़ता या ग़ुस्सा नहीं होता, मैं या तो उस पर रिएक्ट ही नहीं करता या फिर स़िर्फ मुस्कुरा देता हूं. * मैं अपनी पसंद की हर चीज़ ट्राई कर लेना चाहता हूं, ताकि कल को मुझे किसी बात का मलाल न रहे. मैं कभी हार नहीं मानता, अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करता रहता हूं. * लोग अक्सर अपना काम निकालने के लिए झूठी तारी़फे करते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाता. मैं किसी को इंप्रेस करने के लिए झूठ नहीं बोल सकता. Gautam Gulati * मैं हमेशा दिल की सुनता हूं और यही मेरी सबसे बड़ी कमज़ोरी है. काश, मैं दिमाग़ की सुन पाता. * मुझे ग़ुस्सा कम ही आता है. हां, कोई लिमिट से बाहर चला जाए तो ग़ुस्सा आता है, लेकिन उस सिच्युएशन को भी मैं अब हैंडल करना सीख गया हूं. * मेरी मां मेरी ताक़त भी हैं और कमज़ोरी भी. आज मैं जो कुछ भी बन पाया हूं वो मेरी मां के आशीर्वाद के कारण ही हो सका है, वरना बिना किसी सपोर्ट के इस इंडस्ट्री में यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है. * मैं बहुत ऑर्गनाइज़्ड हूं और फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करता. मैं अपनी डायट का बहुत ध्यान रखता हूं. टाइम से सोता हूं, टाइम से उठता हूं, रेग्युलर एक्सरसाइज़ करता हूं, जंक फूड, ड्रिंक, लेट नाइट पार्टीज़ से भी दूर ही रहता हूं. Gautam Gulati * मैं लोगों पर बहुत जल्दी विश्‍वास कर लेता हूं. अपनी इस आदत से मुझे बहुत डर लगता है. * जब आप अच्छा काम करते हैं, अपने काम से संतुष्ट होते हैं, चैन से सो पाते हैं, तो समझिए आप क़ामयाब हैं. * मुझे लाइफ पार्टनर के रूप में ऐसी लड़की चाहिए, जो सिंपल हो, सुंदर हो, मुझे भी संभाले, घर भी संभाले, मुझे बहुत प्यार करे. * मैं बहुत रोमांटिक हूं. जिस दिन मुझे प्यार हो जाएगा, उस दिन से मेरा पूरा ध्यान वहीं होगा इसलिए मैं फिलहाल प्यार नहीं करना चाहता, क्योंकि एक बार प्यार हो गया, तो फिर मैं प्यार ही करता रहूंगा, मेरा पूरा ध्यान वहीं होगा, इसलिए मैं ख़ुद पर कंट्रोल किए रहता हूं. Gautam Gulati * मैं सिंपल इंसान हूं, लेकिन मेरा ये मानना है कि सिंपल होते हुए भी आपको क्लासी और दूसरों से अलग दिखना चाहिए. यदि मैं शॉर्ट्स और टीशर्ट पहन रहा हूं तो कैप और शेड्स पहनकर मैं कूल नज़र आ सकता हूं. * जब मैं इंडिया से बाहर होता हूं तो जमकर शॉपिंग करता हूं. वहां आपको मेरे हाथ में हर समय शॉपिंग ट्रॉली ही नज़र आएगी. मुंबई में मैं ये सब नहीं कर पाता. मुझे शेड्स और ब्रेसलेट्स पहनना बहुत पसंद है. मैं शूज़ भी बहुत ख़रीदता हूं. * ब्लैक मेरा फेवरेट कलर है. ये ऑलटाइम हिट कलर है. * फिटनेस बहुत ज़रूरी है. यदि आप फिट हैं तो आप पर हर आउटफिट अच्छा लगता है और आप बेफिक्र होकर कुछ भी पहन सकते हैं. Gautam Gulati * मुझे दाल मखनी और बटर चिकन बहुत पसंद है. (हंसते हुए) वैसे आजकल बर्गर मेरा फेवरेट हो गया है. * आमिर ख़ान फेवरेट एक्टर हैं. कुछ समय पहले जब वो मेरे साथ फ्लाइट में थे, तो बिल्कुल बूढ़े लग रहे थे (आमिर ख़ान की आने वाली फिल्म दंगल के दौरान), और अब देखो तो उनके हाथों की नसें नज़र आती हैं. 30-40 किलो वज़न बढ़ाकर घटाना आसान काम नहीं है, इसीलिए मैं उन्हें पसंद करता हूं. मेरा दो किलो वज़न बढ़ जाए, तो मैं टेंशन में आ जाता हूं. रणबीर कपूर भी मुझे बहुत पसंद हैं. * एक्ट्रेस में मुझे सोनम कपूर अच्छी लगती हैं, वो बहुत प्यारी और ख़ूबसूरत हैं. वो बिल्कुल प्रिंसेस लगती हैं. आलिया भट्ट भी मुझे पसंद हैं. * मेरी कोई अधूरी ख़्वाहिश नहीं है. मैं लकी हूं कि मेरे सारे सपने धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं. टेलीविज़न में इतने साल काम करने के बाद बिग बॉस से मुझे अलग पहचान मिली, फिर अज़हर फिल्म का ऑफर मिला. अब तक सब अच्छा हुआ है, आगे भी अच्छा ही होगा. - कमला बडोनी

Share this article