यह भी पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के 10 आसान घरेलू उपाय (10 Effective Home Remedies To Get Rid Of Dark Spots, Pigmentation And Scars)
ड्राई स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन 13) यदि आपकी त्वचा रूखी है, तो चेहरा धोने के लिए माइल्ड फेसवॉश या सोप फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करें. 14) त्वचा को रोज़ाना मॉइश्चराइज़ करना न भूलें. 15) ऑयल बेस्ट ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. 16) मैट की बजाय ग्लॉसी लिपस्टिक अप्लाई करें. 17) हाथ धोने के लिए मॉइश्चराइज़िंग युक्त हैंडवॉश का इस्तेमाल करें. 18) रोज़ाना कम से कम 8-10 ग्लास पानी ज़रूर पीएं. 19) ड्राई स्किन पर बढ़ती उम्र के संकेत जल्दी नज़र आते हैं इसलिए एसी (एयर कंडीशनर) के सीधे संपर्क में आने से बचें. 20) हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाकर ही धूप में निकलें. 21) यदि आप समय निकाल सकें तो महीने में एक बार स्पा/सलून जाकर एरोपाथेरेपी और फुल बॉडी मसाज करवाएं. 22) रोज़ाना नहाने के बाद बॉडी लोशन लगाना न भूलें. 23) नियमित रूप से फेशियल कराएं. 24) हैवी मेकअप से बचें. 25) स्वस्थ, चमकदार त्वचा के लिए रोज़ाना एक्सरसाइज़ करें.यह भी पढ़ें: झुर्रियों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Easy Home Remedies To Get Rid Of Wrinkles Naturally)
ड्राई स्किन के लिए डायट रूटीन 26) खाने में ताज़े फल, सब्ज़ियां, दाल आदि शामिल करें. एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर फल और सब्ज़ियां खाएं. ये स्किन सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. 27) ओमेगा3 फैटी एसिड से भरपूर चीज़ें, जैसे- ऑयली फिश आदि खाने से त्वचा जवां बनी रहती है. 28) स्मोकिंग से परहेज़ करें. 29) ग्लोइंग स्किन के लिए नींद पूरी होना भी ज़रूरी है. 30) मीठी चीज़ों से दूर रहें, क्योंकि ज़्यादा शुगर खाने से कोलेजन (प्रोटीन की लेयर जो त्वचा की रक्षा करती है) को नुक़सान पहुंचता है और नतीजा झुर्रियों और फाइन लाइन्स के रूप में दिखता है.पपीता और दही स्क्रब से पाएं गोरी-निखरी त्वचा, देखें वीडियो:
https://youtu.be/gzgZYR7But0
Link Copied