कई बार पॉल्यूशन, तेज़ धूप, नींद की कमी, सही खानपान न होने के कारण भी त्वचा की रंगत खो जाती है. ऐसे में त्वचा की देखभाल बेहद ज़रूरी है. त्वचा की खोई रंगत दोबारा पाने तथा त्वचा को नया निखार देने के लिए 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आ सकते हैं. 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़ों से आप मिनटों में गोरा रंग पा सकती हैं वो भी बिना किसी साइइ इफेक्ट के. ये फेयरनेस टिप्स बहुत आसान और असरदार हैं.
मिनटों में गोरा रंग पाने के 5 आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/Rxjszh6KaRoयह भी पढ़ें: टॉप 10 होममेड फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए (10 Homemade Face Packs For All Skin Types)
मिनटों में गोरा रंग पाने के 5 अन्य आयुर्वेदिक घरेलू नुस्ख़े: 1) चेहरे पर आलू का रस लगाएं और सूखने पर धो लें. आलू का रस मिनटों में त्वचा की रंगत निखारता है. 2) केले को मसलकर चेहरे पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें. चेहरा ग्लो करने लगेगा. 3) गोरा रंग पाने का आसान उपाय है चेहरे पर अंडे की स़फेदी लगाना. अंडे की स़फेदी चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें. आपका चेहरा तुरंत ग्लो करने लगेगा. 4) जिस तरह दही खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है, उसी तरह चेहरे पर नियमित रूप से दही लगाने से त्वचा की रंगत भी निखरती है. आप भी नियमित रूप से चेहरे पर दही लगाएं और पाएं गोरी-निखरी-ख़ूबसूरत त्वचा. 5) बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल लगाने से भी स्किन फेयर होती है.
Link Copied
