1) पार्टी मेकअप 
* पार्टियों में मेकअप के साथ आप कुछ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
* डार्क कलर्स इस्तेमाल करें. बहुत सारा शिमर शाइन अप्लाई करें. ड्रामैटिक लुक का चुनाव कर सकती हैं.
* लेकिन ध्यान रखें अगर आपको पार्टी में डांस भी करना है, तो बहुत हैवी मेकअप न करें.
* लॉन्ग लास्टिंग मेकअप पार्टियों के लिए अच्छा रहता है. आंखों का मेकअप हल्का रखते हुए होंठों को हाइलाइट करें. हॉट रेड या पिंक लिपस्टिक लगाएं.
* इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी.
* या फिर लिप मेकअप को सिंपल रखकर हैवी काजल लुक भी अपना सकती हैं.
2) डे टाइम मेकअप 
* डे मेकअप के लिए हमेशा सॉफ्ट और नेचुरल लुक ही सिलेक्ट करें.
* मेकअप के डार्क शेड्स यूज़ न करें.
* टिंटेड मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.
* पीच, पिंक या लाइट ब्राउन आईशैडो से आंखों को हाइलाइट करें.
* काजल लगाएं. नेचुरल, पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
3) इंटरव्यू के लिए मेकअप
* सिंपल पॉलिश्ड लुक बेस्ट है.
* मेकअप मिनिमल ही रखें यानी कम से कम मेकअप करें.
* गहरे रंगों से बचें. फ्रेश व क्लीन लुक अपनाएं.
* मेकअप करने से पहले चेहरे को मॉइश्चराइज़ करें. शियर फाउंडेशन लगाएं.
* अपने कॉम्प्लेक्शन को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ आईशैडो लगाएं.
* ब्रो लाइन पर हाईलाइटर लगाकर आईशैडो के साथ हल्का-सा स्मज कर दें.
* आईलाइनर और मस्कारा अप्लाई करें.
* लाइट शेड का लिप कलर लगाएं.
4) ऑफिस के लिए मेकअप
* ऑफिस मतलब नो मेकअप डे नहीं होता, ये बात ध्यान रखें.
* बल्कि सच्चाई तो ये है कि आप ख़ूबसूरत दिखेंगी, तभी आप में कॉन्फिडेंस भी आएगा.
* हां ऑफिस लुक के लिए मेकअप एकदम नेचुरल रखें. हैवी फाउंडेशन को तो भूल ही जाएं.
* कॉम्पैक्ट पाउडर, नेचुरल आईशैडो, मस्कारा, ब्लश और लिप ग्लॉस आपको प्रोफेशनल लुक देने के लिए काफ़ी हैं.
* ऑफिस पार्टीज़ के लिए मेकअप करते समय ब्लशर ज़रूर इस्तेमाल करें. ये आपको ड्रेसी और पॉलिश्ड लुक देगा.
यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
5) नाइट पार्टी मेकअप 
* बोल्ड आई मेकअप लुक अपनाएं.
* बेस मेकअप हैवी ही रखें.
* ब्राइट आईशैडो अप्लाई करें. ब्रो लाइन को ग्लिटरिंग हाइलाइटर से हाइलाइट करें.
* मस्कारा के डबल स्ट्रोक लगाएं और काजल लगाकर स्मज कर दें.
* स्मोकी आई मेकअप भी नाइट लुक के लिए ग्लैमरस लगता है.
* विंग्ड आई लाइनर ट्राई करें. कलर्ड आई लाइनर भी सिलेक्ट कर सकती हैं. साथ में ख़ूब सारा काज़ल लगाएं.
* पार्टी में जा रही हैं, तो मेकअप में शिमर-ग्लिटर ऐड करें. इससे परफेक्ट पार्टी लुक मिलेगा.
* शिमरी ब्लशर अप्लाई करें.
* नाइट लुक के लिए रेड या बेरी लिपस्टिक परफेक्ट होती है. आप चाहें, तो बोल्ड आईज़ के साथ न्यूड लिपस्टिक लुक भी ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: दुल्हन का मेकअप (ब्राइडल मेकअप) कैसे करें स्टेप बाय स्टेप (Best Indian Bridal Makeup Step By Step)
         
            Link Copied
            
        
	