Close

35+ ब्यूटी ग्लो होममेड फेसपैक (35+ Beauty Glow Homemade Face Pack)

खिली-निखरी त्वचा कॉन्फिडेंस बढ़ाती है और कॉन्फिडेंस क़ामयाबी की पहली शर्त है, इसलिए अपनी त्वचा का ख़ास ख़्याल रखें. इसके लिए आपको पार्लर जाने की या महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स कराने की ज़रूरत नहीं है. बस, होममेड फेस पैक लगाइए और पाइए ब्यूटी ग्लो.

ख़ूबसूरत होना और ख़ूबसूरती को बनाए रखना, दोनों में बहुत फ़र्क़ होता है. ख़ूबसूरत त्वचा भी अपनी रंगत खो देती है यदि उसकी सही देखभाल न की जाए. ख़ूबसूरती बरक़रार रखने के लिए हमारे बताए फेसपैक का इस्तेमाल कीजिए और पाइए खिली-निखरी त्वचा. 

क्लीन एंड क्लियर स्किन के लिए

Beautiful woman with laboratory containers with liquid, make-up and hairstyle. Beauty face.

प्रोटीन के गुणों से भरपूर दालें स्किन के लिए बेहतरीन फेसपैक का काम करती हैं. चेहरे पर दाल से बने फेसपैक लगाइए और पाइए नया निखार.

मसूर दाल पैक

- इसे बनाने के लिए 1 टेबलस्पून पिसी हुई मसूर दाल में 1 टीस्पून शहद और 1 टीस्पून दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं. यह फेसपैक चेहरे को ठंडक पहुंचाएगा.

- चेहरे व पीठ पर मुंहासों के निशान पड़ गए हों, तो बराबर मात्रा में मसूर की दाल व चावल को दरदरा पीसकर उसमें थोड़ा-सा चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी व संतरे के छिलकों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे और पीठ पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें.

- मसूर की दाल को पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें अंडे की जर्दी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को धूप में सुखाकर किसी शीशी में भर लें. प्रतिदिन रात को सोने से पहले इस मिश्रण में 2 बूंद नींबू का रस व 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. पूरी रात इसे चेहरे पर लगा रहने दें. जल्द ही रंगत निखर जाएगी.

- 50 ग्राम मसूर दाल को रातभर पानी में भिगोएं. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें 1 टीस्पून बादाम का तेल और 1 टीस्पून कच्चा दूध मिलाकर पैक बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.

- मसूर दाल को भून लें. अब बराबर मात्रा में संतरे के सूखे छिलके और भुनी हुई दाल को पीसकर पाउडर बना लें. थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर अप्लाई करें. 15 मिनट के बाद धो लें.

मूंग दाल पैक

- मूंग दाल को सूखा पीस लें. अब 1 टेबलस्पून पिसी हुई मूंग दाल में पानी मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद पानी से धो लें. इसे लगाने से रंग साफ़ होता है.

- मूंग दाल को सूखा पीस लें, फिर इसमें पानी मिलाकर उबटन तैयार करें. नहाने से पहले इस उबटन से शरीर का मसाज करें.

- लंबे, घने बालों के लिए हफ़्ते में एक बार मूंग दाल का पैक बालों पर लगाएं.

- 1 टीस्पून सूखी पिसी हुई मूंग दाल में 1 टीस्पून शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरे की रंगत निखरती है.

- 1 टीस्पून सूखी पिसी हुई मूंग दाल में 1 टीस्पून टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें. चेहरे के दाग़-धब्बे कम हो जाएंगे.

चना दाल पैक

- अगर स्किन ऑयली है, तो चने की दाल को रातभर दूध में भिगोकर सुबह पीस लें. इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. पैक सूखने पर पानी से धो लें.

- मुंहासों से परेशान हैं, तो 1 टेबलस्पून बेसन में 1 टीस्पून दही, पुदीने का पेस्ट और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें. 

- 1 टेबलस्पून बेसन में थोड़ा-सा दूध मिलाकर पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट बाद चेहरा धो लें.

- बेसन के उबटन से मुंह धोने से भी त्वचा साफ़ और सुंदर होती है.

खिली-निखरी त्वचा के लिए

त्वचा में नया निखार लाने के लिए ट्राई करिए ये फेस पैकः

- 1 अंडे के स़फेद भाग में 1 पिसा हुआ बादाम मिलाकर पेस्ट तैयार करें. सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं. सूखने पर पानी से धो लें.

- 1 पका हुआ पीच लें और उसे मैश करें. अब इसमें 1 टेबलस्पून ब्रांडी मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें.

- एक बाउल में 1 बड़ा केला मैश करें. अब इसमें 2 टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स, थोड़ा-सा दूध/क्रीम, चुटकीभर जायफल व 2 टेबलस्पून गेहूं का आटा मिलाकर पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद धो लें. 

- विटामिन ए, सी और ज़िंक से भरपूर कद्दू चेहरे के लिए बेस्ट है. इसके लिए सबसे पहले पके हुए कद्दू को मैश करके उसमें 1 टीस्पून शहद, 1/4 टीस्पून दूध मिलाएं. चेहरे पर अप्लाई करें. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें.

- 2-3 बड़े गाजर को पकाकर मैश कर लें. अब इसमें आधा टेबलस्पून शहद मिलाएं और पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

बेदाग़ त्वचा के लिए

Clean skin cosmetology yellow lemon young woman

चेहरे के दाग़-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये स्पॉटलेस ब्यूटी फेस पैकः

- आधा कप काबुली चने के पाउडर में 1 टीस्पून हल्दी व आधा कप दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे चेहरे पर अप्लाई करें. आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें.

- 1 ककड़ी को कद्दूकस करके उसका रस निकालें. अब इसमें 3-4 टेबलस्पून दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे व गले पर लगाएं. 30 मिनट के बाद पानी से धोएं. ऐसा नियमित रूप से करने पर जल्द फ़र्क़ महसूस होगा.

- आधा कप दही में आधा कप शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाकर थोड़ी देर मसाज करें और 30 मिनट बाद धो लें.

- 5-7 बादाम को पीसकर पाउडर बना लें. इसमें 1 अंडे की जर्दी और 1 टेबलस्पून शहद डालकर अच्छी तरह फेंटें. चेहरे और गर्दन पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें. आधे घंटे के बाद पानी से धोएं.

- पके हुए पाइनेप्पल की पतली-पतली स्लाइस काटें और इसे चेहरे पर रगड़ें. इसका जूस भी चेहरे पर लगा सकती हैं. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

डेड स्किन के लिए

डेड स्किन ख़ूबसूरती की चमक को फीका कर देती है और चेहरा हमेशा मुर्झाया हुआ लगने लगता है. डेड स्किन हटाने के लिए लगाएं ये फेस पैकः

- 2 टीस्पून चोकर, 1/4 टीस्पून ड्राई यीस्ट और 1 टीस्पून नींबू के रस में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें. तैयार पेस्ट से चेहरे की मालिश करें, ख़ासतौर पर चिन और नाक के आसपास के एरिया को. 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

- आधा कप चावल के आटे में आधा कप पका हुआ पपीता मैश करके मिलाएं. अब इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और इससे चेहरे को स्क्रब करें. सूखने पर पानी से धोएं.

- 1 कप पिसे हुए कार्न में 1/4 कप बॉडी लोशन, 5 विटामिन कैप्सूल्स और 1 अंडा अच्छी तरह मिलाएं. नहाते समय इसे पूरे शरीर पर लगाएं और मसाज करें.

- 1 टीस्पून चिरौंजी पाउडर में 1 टीस्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट और थोड़ा सा दूध मिलाकर पैक तैयार करें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. सूखने के बाद पानी से धोएं.

- 1/4 कप दही में 1/4 कप पिसा हुआ अखरोट मिलाकर पैक तैयार करें. अब चेहरे को पानी से धोएं और उसके बाद इस पैक से चेहरे की धीरे-धीरे मालिश करें. सूखने पर गुनगुने पानी से धोएं.

नेचुरल फेस पैक से निखारें रूप

नेचुरल तरी़के से चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो लगाइए ये नेचुरल फेस पैकः

- 1 टीस्पून बेसन, दो चुटकी हल्दी, 5-6 बूंद जैतून तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस लेप को चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

- एक कप दही में 1-1 टेबलस्पून संतरे और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. इससे पैची स्किन से जल्द निजात मिलेगी.

- पत्तागोभी का पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा शहद मिलाकर पैक तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 10 मिनट के बाद धो लें.

- शहद से बेहतरीन नेचुरल पैक और कुछ हो ही नहीं सकता. चेहरे पर सबसे पहले शहद लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से थपथपाएं. 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं. इससे चेहरे में कसाव आएगा.

- 1 अंडा लें और उसे अच्छी तरह से फेंटें. अब इसमें थोड़ी-सी फिटकरी मिलाएं. इसे चेहरे व गर्दन पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से धोएं.

रखें इन बातों को ख़्याल

- फेस पैक लगाने से पहले मेकअप अच्छी तरह उतार लें.

- आंखों के आसपास फेस पैक न लगाएं.

- फेस पैक लगाने के बाद शांत बैठें.

- फेस पैक लगाने के बाद आंखों को बंद करके रखें. हो सके तो ककड़ी की स्लाइस आंखों पर रखें, क्योंकि पैक लगाने के बाद स्किन टाइट हो जाती है, जिससे आंखों से पानी आने लगता है.

- पैक को पूरी तरह से सूखने न दें.

- हफ़्ते में दो दिन से ज़्यादा फेस पैक न लगाएं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/