मुहांसों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप भी अपनी त्वचा की ख़ूबसूरती लौटा सकती हैं. मुहांसे ख़ूबसूरत चेहरे की रंगत बिगाड़ देते हैं. मुहांसों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय आज आज ही अपनाएं और पाएं बेदाग़-निखरी त्वचा.

१) एलोवीरा जेल को पिंपल पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
२) रात में सोने से पहले पिंपल पर टूथपेस्ट लगाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धोएं.
३) पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें.
४) कॉटन के पतले कपड़े को शहद में डुबोकर पिंपल वाली जगह पर रखें. 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं.
५) कॉटन बॉल पर टी ट्री ऑयल लगाकर पिंपल वाली जगह पर लगाएं. 20-30 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें.
10 होममेड फेस पैक से पाएं ख़ूबसूरत त्वचा: देखें वीडियो
https://youtu.be/bY-ZtG5Z7GE