जिनकी आंखें छोटी होती हैं, उन्हें बहुत सोच-समझकर आई मेकअप करना चाहिए, वरना आंखें अच्छी नहीं दिखतीं.
1) आप आई मेकअप के लिए ब्लैक की बजाय व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
2) आप आई लाइनर बहुत थिन यानी पतला लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
3) इसके बाद मस्कारा लगा लें. ऐसा आई मेकअप करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
4) आप आई शैडो भी लाइट कलर का ही अप्लाई करें. इससे आपका आई मेकअप सॉफ्ट और ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
5) यदि आपको लगता है कि आपकी आंखें बहुत ख़ूबसूरत नहीं हैं, तो आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाकर लिप मेकअप को हाईलाइट करें. ऐसा करने से सबका ध्यान आपके लिप मेकअप पर जाएगा और आपके आंखें हाईलाइट नहीं होंगी.
यह भी पढ़ें: मेरे नाखून बार-बार टूट क्यों जाते हैं? (10 Nail Care Tips Every One Should Know)
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied
