टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhari) जल्दी ही दूसरी बार पेरेंट्स बननेवाले हैं. दोनों इसी साल एक प्यारी सी बच्ची के पैरेंट्स बने हैं और अब उनकी ज़िंदगी में दोबारा खुशियां आनेवाली हैं. देबीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और मदरहुड व प्रेग्नेंसी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. देबीना प्रेग्नेंसी (Debina Bonnerjee pregnancy) में भी अक्सर फैशन गोल्स देती नज़र आती हैं और अक्सर ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर देबीना ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है, जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
अपने नए फोटोशूट की झलक देबीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
लुक की बात करें तो इस फोटोशूट के लिए देबीना ने न्यूड पिंक कलर का फिटेड गाउन पहना है, जिसमें वो कॉन्फिडेंस के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देबिना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं. स्टनिंग लुक में देबीना कैमरे को एक से बढ़कर एक पोज़ देती नज़र आ रही हैं.
इसके अलावा देबीना ने फोटोशूट का एक वीडियो भी शेयर किया है. फैंस देबीना की इस तस्वीर और वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पिंक शरारा में भी फोटोशूट कराया था, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.